scorecardresearch
 

चर्चित सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' की 'बा' उर्फ सुधा शिवपुरी का निधन

मशहूर टीवी सीरियल 'सास भी कभी बहु थी' की 'बा' उर्फ एक्ट्रेस सुधा शिवपुरी का निधन हो गया है.

Advertisement
X

मशहूर टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' की 'बा' उर्फ एक्ट्रेस सुधा शिवपुरी का निधन हो गया है.

Advertisement

करीब 78 साल की सुधा शिवपुरी ने मुंबई में अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. साल 2000 से 2008 तक उन्होने 'क्योंकि सास भी कही बहु थी' टीवी सीरियल में काम किया. सुधा शिवपुरी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. सुधा शिवुपरी ने साल 1977 में बासु चटर्जी की फिल्म से अपना फिल्मी करियर शुरू किया. इसके बाद सुधा ने फिल्म 'इंसाफ का तराजू', 'हमारी बहू अलका', 'सावन को आने दो', 'सुन मेरी लैला', 'बर्निंग ट्रेन' , 'विधाता' और 'माया मेमसाब' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया.

लेकिन उन्होंने असली पहचान टीवी इंडस्ट्री में 'बा' के तौर पर बनाई. सुधा ने टीवी और फिल्मों के अलावा थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया.

Advertisement
Advertisement