scorecardresearch
 

लाल कप्तान में सैफ अली खान के लुक पर बोले डायरेक्टर- 5 हजार साल पुराना है ये स्टाइल

जब से फिल्म लाल कप्तान का पोस्टर और ट्रेलर जारी किया गया है तब से सैफ अली खान के लुक की तुलना हॉलीवुड फिल्म पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन के कैरेक्टर जैक स्पैरो से की जा रही है.

Advertisement
X
सैफ अली खान और जॉनी डेप
सैफ अली खान और जॉनी डेप

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी नई फिल्म लाल कप्तान को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें सैफ एक अलग ही अवतार में नजर आएंगे. फिल्म में सैफ ने एक नागा साधू का रोल प्ले किया है जो अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए निकला है. जब से फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर जारी किया गया है तब से उनके लुक की तुलना हॉलीवुड फिल्म पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन के कैरेक्टर जैक स्पैरो से की जा रही है. लाल कप्तान में सैफ माथे पर लाल कपड़ा और  बड़े लटों के साथ नजर आए है जो जैक स्पैरो के लुक से काफी मिलता है. इस बात को लेकर फिल्म के डायरेक्टर नवदीप सिंह का कहना है कि यह महज संयोग है.

डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म के कुछ सीन में सैफ अली खान को सिर पर कपड़ा बांधने की जरूरत थी, लेकिन लोगों के द्वारा नोटिस किए जाने के बाद क्रिएटिव टीम ने पोस्टर में कुछ आवश्यक बदलाव किए. इसके अलावा उन्होंने यह भी साफ किया कि नागा साधू 5000 सालों से सिर पर कपड़ा बांधते आ रहे हैं. इसलिए इसकी भी काफी संभावना है कि जैक स्पैरो का किरदार भी उनसे काफी इंस्पायर होगा.

Advertisement

View this post on Instagram

Blood in his eyes, revenge on his mind, he's out to kill! #LaalKaptaan, in theatres from 18th October. Stay tuned as the HUNT reveals tomorrow. . . . . . #ErosNow #SaifAliKhan @aanandlrai @cypplofficial @nopi @zyhssn @deepakdobriyal1 @manavvij #HuntBegins18Oct

A post shared by Eros Now (@erosnow) on

View this post on Instagram

#LaalKaptaan's journey has reached it's final stage and how! Chapter Three - The Revenge has crossed 3 Million views and counting! 💥 . Watch the final trailer - Chapter Three - The Revenge. (Link in bio) . . . . #erosnow #SaifAliKhan @aanandlrai @zyhssn @cypplofficial @nopi @deepakdobriyal1 @manavvij #HuntBegins18Oct

A post shared by Eros Now (@erosnow) on

फिल्म लाल कप्तान में सैफ ने फिल्म में नागा साधू का भेष अपनाया है. इस भेष में उनका लुक पसंद किया जा रहा है. फिल्म में सैफ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, दीपक डोबरियाल, मानव विज और जोया हुसैन भी होंगे. इस फिल्म को इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय के बैनर कलर येलो प्रोडक्शंस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी.

सैफ ने इस फिल्म के लिए घटाया अपना वजन?

Advertisement

लाल कप्तान के अलावा सैफ अली खान नितिन कक्कड़ की जवानी जानेमन में नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए सैफ ने अपने लुक को पूरी तरह से बदल लिया है. सैफ ने अपनी दाढ़ी और बाल ही नहीं कटवाए बल्कि 11 किलो वजन भी घटाया है. खबरों की मानें उन्होंने यह सब बिना किसी ट्रेनर या न्यूट्रिशनिस्ट की मदद से किया है. इसके अलावा वह फिल्म जवानी जानेमन और तानाजी: द अनसंग वॉरियर में नजर आएंगे. तानाजी में सैफ विलेन का किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement