बहन शमिता की गैरमौजूदगी में प्रेमी राज कुंद्रा से सगाई करने वाली शिल्पा शेट्टी को सगाई पर अपनी बहन की कमी बहुत खली. अब शिल्पा की शादी की तारीख निर्धारित हो गई है और शमिता के घर आते ही शिल्पा अपनी शादी की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर देंगी.
शिल्पा ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि हां मेरी सगाई हो गई. मैं चाहती थी कि पहले सगाई हो जाए और उसके बाद मैं इसका ब्लॉग पर जिक्र करूं. मैंने देखा कि मेरी सगाई के समय मेरे माता-पिता से ज्यादा उत्साहित मीडिया वाले थे. अगर सगाई को लेकर उनकी यह प्रतिक्रिया है, तो मैं शादी के बारे में सोचकर घबरा रही हूं.
शिल्पा ने लिखा कि यह मेरे लिए खुशी और गम दोनों का वक्त है. खुशी स्वाभाविक तौर पर इसलिए है क्योंकि राज और मैं अपने रिश्ते को दूसरे चरण तक ले जा रहे हैं. गम इसलिए क्योंकि सब जानते हैं कि मेरी बहन शमिता इस वक्त बिग बॉस के घर में है और वह सगाई में शामिल नहीं हो सकी. वह तो इस बारे में जानती भी नहीं है. शिल्पा ने लिखा है कि सगाई की तारीख एक हफ्ते पहले ही निर्धारित हुई और हम इस फैसले पर पहुंचे कि हमें सगाई कर ही लेनी चाहिए क्योंकि इसका अगला मुहूर्त लंबे समय बाद था और हमें राज के माता-पिता के बारे में भी सोचना था क्योंकि वे लंदन से एक सप्ताह के लिए आए थे.