बॉलीवुड के 'बाजीराव' रणवीर सिंह अपनी गर्लफ्रेंड दीपिका को छोड़कर इनदिनों आलिया भट्ट के साथ इश्क फरमा रहे हैं. ऐसा हम नहीं, बल्कि कुछ तस्वीरें कह रही हैं.
दरअसल हम बात कर रहे हैं सामने आई उस तस्वीर की, जिसमें रणवीर घुटनों के बल बैठकर आलिया को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. रणवीर के इस रोमियो अवतार को देखकर आलिया भी चौंकती नजर आ रही हैं.
बता दें कि हाल ही में इस क्यूट जोड़ी ने एक ट्रैवल पोर्टल के लिए ऐड शूट किया. इस ऐड शूट की कुछ मस्तीभरी तस्वीरें रणवीर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें एक आलिया के साथ की तस्वीर है, तो दूसरी में रणवीर 'राज दिलवाला' बनकर पोज देते नजर आ रहे हैं.
Ladki Beauty-Phool Kar Gayi Chool ! ! ! 🌹🙀 @aliaa08 pic.twitter.com/MItJhkwjjX
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) July 18, 2016
Myself, Raj Dilwala .... 😎 #SoKitsch 🌺🌹🌺🌹 pic.twitter.com/va7gQ4nhOE
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) July 18, 2016
रणवीर हाल ही में अपनी फिल्म 'बेफिक्रे' की शूटिंग पूरी कर मुंबई लौटे हैं. खबरों की मानें तो इन दोनों की जोड़ी जोया अख्तर की अगली फिल्म में रोमांस नजर आ सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा जब रणवीर और आलिया एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.