लेडी गागा ने अक्टूबर में क्रिश्चियन कारिनो के साथ सगाई की घोषणा की थी, लेकिन अब उन्होने यह सगाई तोड़ दी है. वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, गागा के प्रतिनिधि ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उनका रिश्ता कुछ समय पहले ही समाप्त हो गया था. सूत्रों के मुताबिक गागा ने कहा, "यह सिर्फ काम नहीं है. कभी-कभी खत्म हो जाते हैं." 2005 से 2008 तक, लेडी गागा ने संगीतकार ल्यूक कार्ल को डेट किया. 2011 में लेडी गागा का मॉडल और एक्टर टेलर किन्नी के साथ अफेयर था. तब खबर ये थी कि वे जल्द ही शादी कर लेंगे. 14 फरवरी 2015 को, किन्नी ने गागा के सामने प्रस्ताव रखा, लेकिन दोनों ने कभी शादी नहीं की.
विश्वप्रसिद्ध अमेरिकी गायिका व संगीतकार लेडी गागा का असली नाम स्टेफनी जोआन एंजेलीना जर्मानोत्ता है, गागा ने अपने रॉक संगीत का सफर न्यूयार्क शहर से सन् 2003 में शुरू किया था. तब से अब तक वे संगीत जगत के कई पुरस्कार जीत चुकी है. वे ग्रेमी पुरस्कार के लिए 12 बार नॉमिनेट हो चुकी है जिनमें से BAR पुरस्कार उन्हें मिल चुका है. साथ ही उनके नाम 2 गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी शामिल हैं गागा की बेली डांसिंग में भी रुचि है.
View this post on Instagram
लेडी गागा LGBT की रक्षक जानी जाती हैं. 2012, हार्वर्ड में गे और लेस्बियन लाइफ के लिए विशेष संगठन फंड खुला था. तब गागा ने एलजीबीटी लोगों के प्रति सम्मान को बढ़ावा दिया था. वह एक स्वतंत्र, मजबूत महिला हैं जिनके लिए माना जाता है कि वह बहुत महत्वाकांक्षी हैं और जो दिल चाहे करती हैं. उनके पास काम करने और सामाजिक जीवन में व्यस्त रहने के लिए पर्याप्त धन है. वह चैरिटी का काम करती है और विभिन्न अभियानों में भाग लेती है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram