scorecardresearch
 

कॉन्सर्ट में फैन संग डांस कर रही थीं लेडी गागा, स्टेज से गिरीं, Video Viral

हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा दुनिया की सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटीज में से एक हैं. लेडी गागा के अब खबरों में आने का कारण है उनके लास वेगास में हुए कॉन्सर्ट में उनका स्टेज से गिरना.

Advertisement
X
हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा
हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा

Advertisement

हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा दुनिया की सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटीज में से एक हैं. फिल्म ए स्टार इज बोर्न की एक्ट्रेस लेडी गागा एक ग्लोबल आइकन हैं और उन्हें अपने अलग स्टाइल और कमाल की फैशन चॉइस के लिए जाना जाता है. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि लेडी गागा जहां भी जाती हैं लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं. उनपर हमेशा से लाइमलाइट बनी रही है और हाल ही में हुए मेट गाला 2019 में उनकी रेड कारपेट वॉक को आखिर कौन भूल सकता है.

लेडी गागा संग वेगस में हुआ हादसा

हालांकि, अब लेडी गागा दोबारा चर्चा में हैं और इसका कारण थोड़ा बुरा है. असल में लेडी गागा के खबरों में आने का कारण है उनके लास वेगास में हुए कॉन्सर्ट में उनका स्टेज से गिरना. ये दुखद घटना तब हुई जब लेडी गागा अपने एक फैन के साथ स्टेज पर डांस कर रही थीं और अचानक से फिसलकर गिर गईं. लेडी गगग उस समय अपने फैन की गोद में थीं, फैन का पैर फिसला और वो लेडी को साथ में लिए गिर गया. ये हादसा गुरुवार शाम को हुआ जब लेडी गागा एनिग्मा लास वेगास रेजीडेंसी में अपने फैंस की भारी भीड़ के बीच परफॉर्म कर रही थीं.

Advertisement

रजनीकांत से लेकर अनुपम खेर तक, ये हैं बॉलीवुड के असली 'बाला'

View this post on Instagram

“Everything’s ok. The only thing that’s not ok is we need some stairs for the damn stage so we can get back up. You alright? Everything’s fine! It’s not your fault, let’s go, come on. Are you ok?” #enigma #gagavegas #ladygaga

A post shared by ENIGMA UPDATES - LADY GAGA (@enigmaupdates) on

View this post on Instagram

Post show routine: ice bath for 5-10 min, hot bath for 20, then compression suit packed with ice packs for 20. #rocknroll #enigma #gaga #gagavegas #vegas

A post shared by Lady Gaga (@ladygaga) on

बेहद स्ट्रांग हैं लेडी गागा

अच्छी बात ये है कि लेडी गागा और उनके फैन को कोई बड़ी चोट नहीं लगी और दोनों ठीक हैं. इतना ही नहीं लेडी गागा गिरने के बाद दोबारा उठीं और स्टेज पर वापस गईं. उन्होंने अपने साथ गिरे फैन को गले लगाया और उसे कहा कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है. इसके बाद उन्होंने स्टेज पर उसके साथ गाना भी गाया. इसे कहते हैं 'कुछ भी हो जाए शो चलता रहना चाहिए.'

चाइल्ड एक्टर की हुई डेंगू से मौत, इस मशहूर एक्टर की करता था मिमिक्री

Advertisement

Advertisement
Advertisement