हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा दुनिया की सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटीज में से एक हैं. फिल्म ए स्टार इज बोर्न की एक्ट्रेस लेडी गागा एक ग्लोबल आइकन हैं और उन्हें अपने अलग स्टाइल और कमाल की फैशन चॉइस के लिए जाना जाता है. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि लेडी गागा जहां भी जाती हैं लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं. उनपर हमेशा से लाइमलाइट बनी रही है और हाल ही में हुए मेट गाला 2019 में उनकी रेड कारपेट वॉक को आखिर कौन भूल सकता है.
लेडी गागा संग वेगस में हुआ हादसा
हालांकि, अब लेडी गागा दोबारा चर्चा में हैं और इसका कारण थोड़ा बुरा है. असल में लेडी गागा के खबरों में आने का कारण है उनके लास वेगास में हुए कॉन्सर्ट में उनका स्टेज से गिरना. ये दुखद घटना तब हुई जब लेडी गागा अपने एक फैन के साथ स्टेज पर डांस कर रही थीं और अचानक से फिसलकर गिर गईं. लेडी गगग उस समय अपने फैन की गोद में थीं, फैन का पैर फिसला और वो लेडी को साथ में लिए गिर गया. ये हादसा गुरुवार शाम को हुआ जब लेडी गागा एनिग्मा लास वेगास रेजीडेंसी में अपने फैंस की भारी भीड़ के बीच परफॉर्म कर रही थीं.
रजनीकांत से लेकर अनुपम खेर तक, ये हैं बॉलीवुड के असली 'बाला'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बेहद स्ट्रांग हैं लेडी गागा
अच्छी बात ये है कि लेडी गागा और उनके फैन को कोई बड़ी चोट नहीं लगी और दोनों ठीक हैं. इतना ही नहीं लेडी गागा गिरने के बाद दोबारा उठीं और स्टेज पर वापस गईं. उन्होंने अपने साथ गिरे फैन को गले लगाया और उसे कहा कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है. इसके बाद उन्होंने स्टेज पर उसके साथ गाना भी गाया. इसे कहते हैं 'कुछ भी हो जाए शो चलता रहना चाहिए.'
चाइल्ड एक्टर की हुई डेंगू से मौत, इस मशहूर एक्टर की करता था मिमिक्री