scorecardresearch
 

Instagram पर लेडी गागा ने दिखाया पोल डांस

अमेरिकी पॉप सिंगर लेडी गागा अपनी वाइल्ड अदाओं के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हमेशा कुछ नया और अलग करने वाली गागा इन दिनों पोल डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं! गागा ने इंस्टाग्राम पर हाल ही एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपने खास दोस्तों के साथ पोल डांस करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
दोस्तों के साथ पोल डांस करतीं लेडी गागा
दोस्तों के साथ पोल डांस करतीं लेडी गागा

अमेरिकी पॉप सिंगर लेडी गागा अपनी वाइल्ड अदाओं के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हमेशा कुछ नया और अलग करने वाली गागा इन दिनों पोल डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं! गागा ने इंस्टाग्राम पर हाल ही एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपने खास दोस्तों के साथ पोल डांस करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

गागा ने वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को सुझाव दिया है कि पोल डांस का यह सेशन सुबह 10:45 बजे लाभदायक हो सकता है. वह लिखती हैं कि यह वीडियो दोस्तों के साथ पार्टी और उसके हैंगओवर का आफ्टर इफेक्ट है. एक अन्य वीडियो शेयर करते हुए गागा ने लिखा है कि वह यकीन नहीं कर पा रही हैं कि देर रात अल्कोहल लेने और जागने के बाद वह ऐसा कुछ भी कर सकती हैं.

वीडियो में गागा काले रंग की स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर गागा के इस वीडियो की खूब चर्चा भी हो रही है.

पोल डांस का वीडियो-

 

 

Bachelorette weekend hungover pole dancing class! Somebody get that Popstar a hairbrush!

A video posted by @ladygaga on

Advertisement
Advertisement