scorecardresearch
 

अमेरिकी हॉरर स्टोरी के सीजन 5 में लेडी गागा खून पीती आएंगी नजर

अमेरिकी हॉरर स्टोरी दुनिया भर में लोकप्रिय शो है. इसका पांचवां सीजन होटल शुरू होने जा रही है. इस बार शो में खास बात यह है कि  इसकी यूएसपी लेडी गागा है. 

Advertisement
X
लेडी गागा
लेडी गागा

अमेरिकी हॉरर स्टोरी दुनिया भर में लोकप्रिय शो है. इसका पांचवां सीजन होटल शुरू होने जा रही है. इस बार शो में खास बात यह है कि  इसकी यूएसपी लेडी गागा है.

इस शो के साथ ही  लेडी गागा अपने टीवी करियर का आगाज कर रही हैं. वह हॉरर स्टोरी टीवी सीरीज की जबरदस्त फैन रही हैं इसलिए गागा इसमें काउंटेस के किरदार में है जिसे इंसानी खून की दीवानगी है.

कहानी कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस स्थित होटल कॉर्टेज के इर्द-गिर्द बुनी गई है. जिस पर एक जासूस की नजर पड़ती है. कोर्टेज मे खून पीने की दीवानी काउंटेस की पसंदीदा जगह भी है. इस टीवी सीरीज की शुरुआत शनिवार से हो रही है. यानी लेडी गागा हॉटनेस का तड़का तो लगाएंगी ही साथ ही दहशत भी फैलाएगी.

Advertisement
Advertisement