हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा ने रविवार को अपने एक ट्वीट से इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. लेडी गागा ने ट्विटर पर एक संस्कृत मंत्र लिखकर पोस्ट किया, जिसे पढ़कर जहां भारतीय यूजर खुश हुए तो बाकी दुनिया कंफ्यूज हो गई है. लेडी गागा ने अपने ट्वीट में लिखा 'लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु'. जब से ये ट्वीट किया गया है तभी से लोग इसका मतलब और इसके पीछे छुपे मैसेज को ढूंढने में लगे हुए हैं.
अगर आपको इस मंत्र का मतलब नहीं पता तो बता दें कि लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु, संस्कृत के लोकप्रिय मंत्र के कुछ शब्द हैं, जो दुनिया में प्यार और खुशी की भावना फैलाने के लिए बने हैं. इसका मतलब है कि दुनिया में सभी जगह, सभी लोग खुश और स्वतंत्र रहें, और मेरे जीवन के विचार, शब्द और कार्य किसी तरह से उस खुशी और उस स्वतंत्रता में योगदान दे सकें.
Lokah Samastah Sukhino Bhavantu
— Lady Gaga (@ladygaga) October 19, 2019
ये है पूरा मंत्र
स्वस्तिप्रजाभ्यः परिपालयंतां न्यायेन मार्गेण महीं महीशाः ।
गोब्राह्मणेभ्यः शुभमस्तु नित्यं लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु ॥
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः
लेडी गागा के ट्वीट पर ऐसा है लोगों का रिएक्शन
लेडी गागा के ट्वीट करने के बाद से ही ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अभी तक 50 हजार से ज्यादा लोग इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं तो वहीं 11 हजार से ज्यादा इसे रीट्वीट कर चुके हैं. जहां काफी लोग इस ट्वीट को देखकर कंफ्यूज हुए वहीं कई ने उनका स्वागत किया और अपनी खुशी भी जाहिर की. तमाम तरह के लोग लेडी गागा के इस ट्वीट कर जवाब दे रहे हैं.
Wonderful shlok it is!! Loved it..
— Jaya .V. Jhurani 🇮🇳 🕉 | (@JAYAJHURANI_) October 19, 2019
राधे राधे 🙏
— NEETU (@Nitu603) October 20, 2019
Many Hindu rituals and ceremonies end with a generic prayers such as Lokāḥ Samastāḥ Sukhino Bhavantu, or alternatively, "lokas-samastah sukhino bhavamtu", meaning " Let the entire world be happy."
Sarve Jana sukhino Bhavantu - Let the People of the world be happy
— Jaya .V. Jhurani 🇮🇳 🕉 | (@JAYAJHURANI_) October 19, 2019
Jay Sriram
Apka Kalyan Ho
— Niirav Vaishnav (@Niiravvaishnav) October 20, 2019
idk wtf she saying but girl I am living
— permanetly high (@BhadDhad) October 19, 2019
Us little monsters tryna figure out what dis means pic.twitter.com/5H9FBwEchh
— ❤️🦄🐾💖TheREALStaten❤️🦄🐾💖 (@TheREALStaten) October 19, 2019
*googles if this means anything about new music in a different language*
— Sam Stryker (@sbstryker) October 19, 2019
Don't worry. Sab changa si.
— Sagar (@sagarcasm) October 20, 2019
Wut pic.twitter.com/jgtduzhgjI
— My Name Is James (@_JamesGtfo) October 19, 2019
What, ma!
— 𝗛𝗔𝗨𝗦 𝗢𝗙 𝗙𝗥𝗔𝗡𝗞𝗜𝗘 (@frankiefermi) October 19, 2019
अगर आपको ये पूरा मंत्र सुनना है तो आप यहां सुन सकते हैं. ये डेविड लूरे के द ग्लोबल भक्ति प्रोजेक्ट एल्बम का हिस्सा है.
वायरल वीडियो: सलमान खान को मर्दाना कमजोरी की 'दवा' बेचने पहुंचे राजकुमार राव
पिता की हत्या कराना चाहता है 'शैतान का साला', वायरल है नया 'बाला प्रोमो'
लेडी गागा की बात करें तो वे बेहद फेमस हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस हैं. हाल ही में लेडी गागा के लास वेगस के अपने कॉन्सर्ट में स्टेज से गिरने की खबर चारों ओर छाई हुई थी. लेडी गागा अपने एक फैन के साथ स्टेज पर नाच रही थीं कि तभी फैन फिसलकर गिरा और लेडी को साथ ले गया. सौभग्यवश दोनों में से किसी को भी चोट नहीं लगी थी.