ओमंग कुमार के निर्देशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म से बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब और दर्शन जैसे एक्टर जुड़े चुके हैं. अब इस स्टार कास्ट में एक और नाम शामिल हो गया है. लगान फेम राजेंद्र गुप्ता का. वह फिल्म में नरेंद्र मोदी के पिता का रोल निभाएंगे.
इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी है. तरण ने लिखा- फिल्म में राजेंद्र गुप्ता, नरेंद्र मोदी के पिता की भूमिक में होंगे. इसके साथ ही यतीन कार्येकर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक़, बायोपिक में यतीन, लक्ष्मण राव ईनामदार की भूमिका निभाएंगे, जो नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शक थे.
यतीन और राजेंद्र ने अहमदाबाद में शूटिंग शुरू भी कर दी है. इससे पहले राजेंद्र गुप्ता लगान, गुरु, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. मुंबई में रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान राजेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का रोल निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है. जीवन में एक ही बार ऐसा किरदार निभाने का मौका मिलता है. यतीन ने न्यूज एजेंसी से कहा- इस फिल्म को लेकर मैं बहुत खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
Rajendra Gupta to portray PM Narendra Modi's father, while Yatin Karyekar to enact an important part in biopic #PMNarendraModi... Stars Vivek Anand Oberoi in title role... Directed by Omung Kumar... Produced by Suresh Oberoi and Sandip Ssingh... Official look: pic.twitter.com/xlFFoOuY5F
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 26, 2019
जय हिन्द. జై హింద్. ஜெய் ஹிந்த். Jai Hind 🇮🇳🙏 We humbly ask for your prayers and blessings on this incredible journey. #AkhandBharat #PMNarendraModi pic.twitter.com/t0lQVka7mJ
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) January 7, 2019
We finally begin this journey with the love and blessings of Ganpati Bappa, dad @sureshoberoi and each and every one of you. Thank you for your love and support. @OmungKumar @sandip_Ssingh @bomanirani @DarshanKumaar #PMNarendraModi pic.twitter.com/Dgldj7vUmV
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) January 28, 2019
फिल्म में बोमन ईरानी प्रख्यात बिजनेस टाइकून रतना टाटा की भूमिका में हैं. इससे पहले वे 2003 में ''मुन्ना भाई एमबीबीएस' में यतीन कार्येकर के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. इसके अलावा मनोज जोशी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका में नजर आएंगे. बायोपिक में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा. फिल्म की शूटिंग गुजरात के कई हिस्सों में की जा रही है.