scorecardresearch
 

फिल्मों में काम करने के सवाल पर क्या कहा यूलिया वंतूर ने

सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर शनिवार को लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर उतरीं. वहां उन्होंने फिल्मों में काम करने के सवाल पर यह जवाब दिया.

Advertisement
X
यूलिया वंतूर
यूलिया वंतूर

Advertisement

सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड और रोमानिया की टीवी प्रेजेंटर यूलिया वंतूर का कहना है कि वह हिंदी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस करियर बनाने के लिए उत्सुक नहीं हैं. फिलहाल सलमान खान और यूलिया के रोमांस के चर्चे बॉलीवुड गलियारे में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

लैक्मे फैशन वीक 2017 में रैंप वॉक करने वाली यूलिया ने स्पलैश द्वारा आोयजित पार्टी में शनिवार को कहा, 'फिल्मों में एक्टिंग करने की मेरी कोई योजना नहीं है. रोमानिया में मैंने स्टेज शो किए हैं.'यूलिया के मुताबिक, 'मैंने फैशन शोस्टॉपर के रूप में यहां रैंप वॉक इसलिए किया, क्योंकि मैं इसका अनुभव करना चाहती थी. मेरी कुछ इच्छाएं हैं और मैं उनका अनुभव करना चाहती हूं, इसलिए मैं यह कर रही हूं. इसका मतलब यह नहीं कि मुझे वास्तव में करियर के तौर पर इन्हें अपनाना है.'

Advertisement

पिछले साल यूलिया ने हिमेश रेशमिया के लिए एक गाना गाया था.

Advertisement
Advertisement