आज से 33 साल पहले जब रामायण सीरियल का प्रसारण शुरू हुआ था तो किसने सोचा था कि यह इतना लोकप्रिय होगा. किसे पता था कि पर्दे पर राम-सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर्स को लोग पूजने लगेंगे. लेकिन लोगों की आस्था और उनका प्यार तो इसी में बसा है. खैर, इन सबसे अलग रामायण के लक्ष्मण यानि सुनील लहरी ने हाल ही में अपने प्रिय किरदार के बारे में चर्चा की.
दरअसल, ट्विटर पर फैंस ने सुनील लहरी से लक्ष्मण के अलावा किसी अन्य पसंदीदा कैरेक्टर के बारे में पूछा. फैन ने कहा- सर मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. रामायण में जिस तरह से आपने लक्ष्मण का रोल निभाया है वह शानदार है. मैं एक सवाल पूछना चाहूंगा कि 33 साल पहले लक्ष्मण के किरदार के अलावा आप कौन सा दूसरा रोल प्ले करना पसंद करते? फैन के इस सवाल पर सुनील ने जवाब दिया- सिर्फ लक्ष्मण.
@LahriSunil sir , I m ur big fan ...the way u played the #lakshmana role in #Ramayana is fabulous to watch ...
Can I ask a question that apart from #lakshmana role which character would u love to play 33 yrs back??
— Priyadarshi raj (@Priyadarshiraj5) April 12, 2020
बाकी यूजर्स ने भी सुनील के किरदार की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा- आपने बेहद सटीक तरह से लक्ष्मण का रोल निभाया था. आप जैसा लक्ष्मण कोई दूसरा नहीं बन सकता. आपकी एक्टिंग बेहतरीन है. वहीं एक यूजर ने लिखा- कैकेयी माता ने जैसा कहा था आपको वही उपद्रवी वाला रोल सूट करता है. आज की युवा आपसे प्यार करती है, आपकी इज्जत करती है. हम सब आपके आभारी हैं.
लॉकडाउन: फैमिली से दूर फार्म हाउस में फंसे जैकी श्रॉफ, पत्नी ने बताया कैसे बिता रहे समय
मसकली 2.0 से पहले बॉलीवुड के वो हिट गाने जो रीमेक बनने के बाद हुए ट्रोल
फोटो शेयर कर पुरानी यादों को किया ताजा
सुनील लहरी ने हाल ही में एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में रामायण की पूरी टीम मौजूद थी. इसपर सुनील ने लिखा- ये रामायण से जुड़ी सबसे बेहतरीन तस्वीर है क्योंकि यहां स्क्रीन के सामने और स्क्रीन के पीछे काम करने वाला हर कलाकार साथ खड़ा है. ये मेरे यादगार पलों में से एक है.