scorecardresearch
 

गिप्पी से शुरुआत करेंगी ललित मोदी की भतीजी

ललित मोदी की भतीजी जयती मोदी बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने के लिए तैयार हैं. सोलह साल की जयती करण जौहर की गिप्पी में नजर आएंगी.

Advertisement
X

ललित मोदी की भतीजी जयती मोदी बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने के लिए तैयार हैं. सोलह साल की जयती करण जौहर की गिप्पी में नजर आएंगी. फिल्म में वे शमीरा के रोल में हैं. स्कूल में पढ़ने वाली टीनेज लड़की का किरदार निभा रही जयती को यह रोल सोशल मीडिया के जरिये मिला है.

Advertisement

सूत्र बताते हैं, 'ऑडिशन फेसबुक के जरिये हुए थे और जयती को इसकी जानकारी अपने दोस्तों के जरिये मिली थी. उन्होंने अपना नाम दिल्ली में रजिस्टर कराया. उनके सभी दोस्तों ने ऑडिशन दिया लेकिन वे ऑडिशन देने में कतरा रही थीं.'

डायरेक्टर सोनम नायर ने उन्हें भीड़ में खड़ा देखा. जब सोनम ने पूछा कि तुम ऑडिशन क्यों नहीं दे रही हो तो जयती ने कहा कि उसे पूरा यकीन नहीं है. जब सोनम ने जोर दिया तो सिर्फ राजी ही नहीं हो गईं बल्कि उन्हें यह रोल भी मिल गया.

सोनम के मुताबिक, 'जयती इस रोल के लिए एकदम परफेक्ट थी. कैरेक्टर के लिए जरूरी एटीट्यूड उनमें था.' ललित मोदी ने तो आइपीएल में खूब रंग जमाया था, अब देखें उनकी भतीजी बॉलीवुड में अपनी छाप किस तरह छोड़ती है.

Advertisement
Advertisement