खेसारी लाल यादव का गाना 'ललकी ओढ़निया' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे का जिक्र किया है. यही नहीं, इसमें आरा, छपरा, सिवान, कटिहार समेत बिहार के कई जिलों के नाम भी शामिल हैं.
यह गाना खेसारी लाल यादव और चांदनी सिंह पर फिल्माया गया है. इस गाने के बोल हैं... 'ललकी ओढ़निया चटकार, ओढनी ओढले बानी, काजल राधवानी, आम्रपाली के पीछे छोड़ले बानी' (Lalki Odhaniya). यह गाना रेगिस्तान में शूट किया गया है. इसे प्यारे लाल कवि जी, आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखा है. श्याम देहाती के लिखे कई भोजपुरी गाने सुपरहिट हो चुके हैं.
इस गाने का संगीत शंकर सिंह ने दिया है. खेसारी लाल यादव का यह एल्बम सॉन्ग उनके सबसे हिट गानों में शामिल है. इसे यू-ट्यूब पर 120 मिलियन यानी 12 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. इस गाने में एक जगह खेसारी लाल यादव पवन सिंह का नाम भी लेते हैं.
देखें खेसारी लाल यादव का यह गाना...
खेसारी लाल यादव का एक और गाना इन दिनों खूब देखा जा रहा है. यह गाना है 'डाल के केंवाड़ी में किल्ली' (Daal De Kewadi Mein Killi). इस भोजपुरी गाने को खेसारी लाल यादव ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है.
खूब देखा जा रहा रितेश पांडे का ये भोजपुरी वीडियो, मिले 3 करोड़ व्यूज
इसे श्याम देहाती ने लिखा है और संगीत दिया है ओम झा ने. ओम झा को भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे सफल संगीतकारों में से एक माना जाता है. इस रोमांटिक गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसे यू-ट्यूब पर 11 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का जबरदस्त डांस है.
देखें 'डाल के केंवाड़ी में किल्ली' गाना का वीडियो...