scorecardresearch
 

बारिश में लारा ने इस्तेमाल किए भूपति के TOWEL, ट्विटर पर पोस्ट देख भड़के महेश

बारिश से परेशान एक्ट्रेस लारा दत्ता ने कर दी ऐसी हरकत की खानी पड़ी पति महेश की डांट. जानें, क्या है खबर...

Advertisement
X
लारा दत्ता और महेश भूपति
लारा दत्ता और महेश भूपति

Advertisement

मुंबई में बारिश के कहर से चारों तरफ लोग परेशान हो रहे हैं. आलम ये है कि सड़कों में भरा पानी लोगों के घर तक में जा पहुंचा है. ऐसे में आम लोगों के अलावा सेलि‍ब्रेटी भी काफी मुश्किल से गुजर रहे हैं. एक्ट्रेस लारा दत्ता ने बारिश के पानी को रोकने के लिए हसबैंड महेश भूपति के अलग-अलग टूर्नामेंट्स की टॉवल का इस्तेमाल किया जिसके बाद महेश को उनपर काफी गुस्सा आ गया है.

लारा ने ये कारनामा करने के बाद इसे ट्विटर पर भी शेयर किया और अपने पति को इस पोस्ट में टैग भी कर दिया. ट्वीट करते हुए लारा ने लिखा कि मैंने विंबल्डन, यूएस ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन के तौलियों का सही इस्तेमाल किया.

इस ट्वीट को देखते ही भूपति गुस्से ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि क्या तुम मजाक कर रही हो, यह मेरी सालों की मेहनत है.

Advertisement

भूपति के ट्वीट करने के बाद से लोगों ने लारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लारा के ट्वीट पर मजे ले रहे लोगों में से कुछ ने चुटकियां ली तो कुछ को लारा का ये काम बिलकुल भी पसंद नहीं आया.

यहां देखें, ऐसे ही कुछ ट्विटस.

 पेस-भूपति, सानिया के बावजूद क्यों है भारतीय टेनिस में 'खालीपन'?

 लारा दत्ता की दीवानी हुई उर्वशी रौतेला

 

Advertisement
Advertisement