मुंबई में बारिश के कहर से चारों तरफ लोग परेशान हो रहे हैं. आलम ये है कि सड़कों में भरा पानी लोगों के घर तक में जा पहुंचा है. ऐसे में आम लोगों के अलावा सेलिब्रेटी भी काफी मुश्किल से गुजर रहे हैं. एक्ट्रेस लारा दत्ता ने बारिश के पानी को रोकने के लिए हसबैंड महेश भूपति के अलग-अलग टूर्नामेंट्स की टॉवल का इस्तेमाल किया जिसके बाद महेश को उनपर काफी गुस्सा आ गया है.
लारा ने ये कारनामा करने के बाद इसे ट्विटर पर भी शेयर किया और अपने पति को इस पोस्ट में टैग भी कर दिया. ट्वीट करते हुए लारा ने लिखा कि मैंने विंबल्डन, यूएस ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन के तौलियों का सही इस्तेमाल किया.
Putting our Wimbledon,US Open, Aus Open &French Open towels to good use!😄@Maheshbhupathi #MumbaiRain.Stay safe & indoors if possible folks!🙏 pic.twitter.com/uEV30SPfT5
— Lara Dutta Bhupathi (@LaraDutta) August 29, 2017
इस ट्वीट को देखते ही भूपति गुस्से ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि क्या तुम मजाक कर रही हो, यह मेरी सालों की मेहनत है.
Are u kidding me !!!! That's years of hard work 😡😡😡 https://t.co/3ihImzbOWa
— Mahesh Bhupathi (@Maheshbhupathi) August 29, 2017
भूपति के ट्वीट करने के बाद से लोगों ने लारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लारा के ट्वीट पर मजे ले रहे लोगों में से कुछ ने चुटकियां ली तो कुछ को लारा का ये काम बिलकुल भी पसंद नहीं आया.
यहां देखें, ऐसे ही कुछ ट्विटस.
Perfect example of ghar me raj humesa sirf biwi ka chalta he. Hote honge US, French Open & Wimbledon champ lekin ghar me sirf ek patti! 😂😝 https://t.co/rkzBeDDayU
— AB Marc (@AyaanMarc) August 29, 2017
पेस-भूपति, सानिया के बावजूद क्यों है भारतीय टेनिस में 'खालीपन'?
French towels supporting French Windows pic.twitter.com/frqN9OiDv7
— bijaymishra (@bijaymishra) August 29, 2017
लारा दत्ता की दीवानी हुई उर्वशी रौतेला
Lost sensibility. This is not in the good taste absolutely, Ms. LD. Mr. Mahesh is right. It's pathetic to use those towels this way.
— PRATAP CH. BHANJA (@pratapbhanja) August 29, 2017