भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने रविवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर बालीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता के साथ सगाई की घोषणा की.
भूपति ने इस साल जुलाई में ही माडल श्वेता जयशंकर के साथ नाता तोड़ा था जो छह साल से उनकी पत्नी थी.
ब्राजील के खिलाफ डेविस कप प्ले ऑफ मुकाबले के लिए चेन्नई में मौजूद भूपति ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘लारा दत्ता और मैने पिछले हफ्ते न्यूयार्क में सगाई कर ली.’
भूपति और श्वेता ने कहा था कि वे पिछले दो साल से अधिक समय से अलग रह रहे थे और दोनों के विचारों में मतभेद हैं.