अभिनेता ऋषि कपूर ने साईं बाबा की मूर्ति उपहार देने के लिए लता मंगेशकर का आभार व्यक्त किया.
ऋषि कपूर ने ट्विटर के जरिए साईं बाबा की मूर्ति भेंट करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह इसे हमेशा संजो कर रखेंगे और इसकी जगह उनके दिल में है.
@chintskap Dhanyawad Rishi ji. Baba ke aap bhakt hain,Baba ki kripa hamesha aap sab pe rahegi ye mujhe vishwas hai. https://t.co/nkPXnZObUM
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) May 4, 2016
86 साल की लता मंगेशकर ने ऋषि कपूर को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'धन्यवाद ऋषि जी. बाबा के आप भक्त हैं, बाबा की कृपा हमेशा आप सब पर रहेगी, ये मुझे विश्वास है.'