scorecardresearch
 

किस सुपरस्टार को लता मंगेशकर ने गोद में उठाया? वायरल हुई ये पुरानी तस्वीर

ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक बच्चा एक महिला की गोद में नजर आ रहा है. ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है.

Advertisement
X
ऋषि कपूर और लता मंगेशकर
ऋषि कपूर और लता मंगेशकर

Advertisement

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक महिला एक छोटे बच्चे को गोद में उठाए नजर आ रही है. ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर कापी पुरानी है और तस्वीर देखकर शायद ही आप अंदाजा लगा पाएं कि तस्वीर में नजर आ रहीं लता मंगेशकर की गोद में खेल रहा ये बच्चा कौन है. तस्वीर के कैप्शन में ऋषि कपूर ने इसके बारे में बताया है.

ऋषि कपूर ने लिखा, "नमस्ते लता जी. आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई. सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर. बहुत बहुत धन्यवाद. क्या मैं दुनिया को बता सकता हूं ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के? ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए." तो तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा ऋषि कपूर है और ये महिला और कोई नहीं दिग्गज गायिका लगा मंगेशकर हैं.

Advertisement
तो क्या शाहरुख खान ने फाइनल कर ली है अपनी अगली फिल्म? मिला हिंट

बिग बॉस फिनाले पर अक्षय करेंगे सूर्यवंशी टीजर लॉन्च, कटरीना भी दिखेंगी

ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर लगा मंगेशकर ने भी रिप्लाई किया है. "नमस्कार ऋषिजी. फोटो देख कर मुझे बहुत बहुत ख़ुशी हुई. मुझे भी ये फ़ोटो मिल नहीं रही थी. मुझे ये फ़ोटो देख कर कृष्णा भाभी और राज साहब की याद आयी. ये फ़ोटो में भाभीने आपको मेरे हाथ में दिया था. आपने सबके साथ साझा किया ये बहुत अच्छा किया. आपकी सेहत हमेशा अच्छी रहे यही ईश्वर से प्रार्थना." 2020 में रिलीज होगी ऋषि कपूर की फिल्म

ऋषि कपूर के ट्वीट करने के बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है. मालूम हो कि ऋषि कपूर पिछले काफी वक्त से न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे थे. वापसी करने के बाद उन्होंने साल 2019 में दो प्रोजेक्ट किए. एक थी झूठा कहीं का और दूसरी थी द बॉडी. साल 2020 में वह हितेश भाटिया के निर्देशन में बनी एक फिल्म में काम करते नजर आएंगे. हालांकि फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement