scorecardresearch
 

भारतीय सेना की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये देंगी लता मंगेशकर

प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर भारतीय सेना के जवानों को 1 करोड़ रुपये देने की बात कही है.

Advertisement
X
लता मंगेशकर
लता मंगेशकर

Advertisement

पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. मंगलवार तड़के भारत द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के बेस कैंप पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक ने माहौल को और गरमा दिया है. भारत ने ईंट का जवाब पत्थर से दे दिया है. सिर्फ राजनीति ही नहीं बल्कि कला के क्षेत्र में भी दोनों देशों के रिश्ते बिगड़े हैं और बॉलीवुड ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ दूरी बना ली है. वहीं बॉलीवुड भी पुलवामा हमले में मारे गए जवानों के परिवार वालों की मदद में सामने आया है. अमिताभ बच्चन और खय्याम के द्वारा शहीदों की आर्थिक मदद करने के बाद अब स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी भारतीय सेना की मदद करने की घोषणा की है.

महाराष्ट्र टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने कहा कि वे 24 अप्रैल को पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि के मौके पर आर्मी के जवानों के लिए 1 करोड़ रुपए दान करेंगी. बॉलीवुड से तमाम लोग हमेशा ही शहीद जवानों की मदद के लिए आगे आते हैं. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "पिछले दिनों मेरे जन्मदिन पर मैंने लोगों से अपील की थी कि वे मुझे तोहफे और फूल भेजने के बजाए इसे जवानों को दे दें. लोगों ने मेरी अपील को सकारात्मक रूप से लिया था. आज भी मैं यही अपील कर रही हूं." इस दौरान भी इंडस्ट्री के लोग मदद के लिए आगे आए हैं. हमने भी अपनी तरफ से एक छोटी सी कोशिश की है.

Advertisement

View this post on Instagram

*** no copy post ! - Legend female singer , Lata Mangeshkar ✨ . (If you repost give credit plz) - Song : Dil Deewana Movie : Maine Pyar Kiya (1989) Singer : Lata Mangeshkar - - - #dontusemyvideowithoutmyid #blockstealer #ihatestealers #latamangeshkar #latamangeshkarji #mainepyarkiya #dildeewana #salmankhan #bhagyashree #bollywood #bollywoodsongs #bollywoodmovie #bollywoodsinger #bollywoodplaybacksinger #beautifulvoice #legendsinger #bollywoodfans #bollywoodlove #bollywoodlovers

A post shared by YUKI (I Love SRK & Bollywood) (@jz.snow) on

बता दें कि हमले के बाद लता मंगेशकर भी काफी दुखी नजर आई थीं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था- “जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करती हूँ. इस हमले में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं उनको मैं श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. इन सभी वीरों के परिवारों के दुःख में मैं शामिल हूं.” बता दें कि लता मंगेशकर भारतीय सेना से काफी लगाव रखती हैं अपने 89वें जन्मदिन के मौके पर जब उन्हें प्रशंसकों से उपहार और भेंट मिल रहे थे तो उन्होंने गुजारिश की थी कि वे मुझे गिफ्ट देने की अपेक्षा हमारे देश के जवानों को आर्थिक संयोग दें.

Advertisement
Advertisement