स्वर कोकिला लता मंगेशकर के बीमार होने की खबर बीते दिनों से चर्चा में है. ये खबर भी सामने आई कि तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से लता मंगेशकर को अस्पताल में एडमिट किया गया है. लेकिन सिंगर ने इस खबर को अफवाह बताते हुए अपने स्वस्थ होने की जानकारी ट्विटर पर दी.
Namaskar. Meri sehat ke baare mein kuch afwaahein uth rahi hain Lekin aap in par vishwas na karein. Main bilkul swasth hun aur apne ghar mein hun.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) December 14, 2018
लता ने ट्वीट कर लिखा, ''नमस्कार, मेरी सेहत के बारे में कुछ अफवाह उठ रही हैं. लेकिन आप इन पर विश्वास न करें. मैं बिल्कुल ठीक हूं और अपने घर पर हूं.'' हालांकि लता मंगेशकर अब पहले की तरह बॉलीवुड में एक्टिव नहीं हैं. लेकिन कई खास मौकों पर उन्हें देखा जाता है. सोशल मीडिया पर लता काफी सक्रिय हैं.
Guys I’m totally fine pl don’t believe random stuff.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) December 10, 2018
बता दें इसके पहले दिलीप कुमार के कई बार अस्पताल में एडमिट होने की खबरें आई थीं. इन अफवाहों का खंडन करते हुए ट्रेजडी किंग ने ट्विटर पर जानकारी दी थी. हाल ही में शाहिद कपूर को पेट का कैंसर होने की खबर सामने आई. इसके बाद एक्टर ने ट्वीट कर झूठी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही. जब शाहिद की बीमारी के बारे में परिवालों से पूछा गया तो सभी ने नाराजगी जताई.