scorecardresearch
 

ये एक चीज जान से ज्यादा प्यारी थी ओम पुरी को

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर ओम पुरी अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनसे जुड़ी बातें और यादें उन्हें हम सबके बीच हमेशा जिंदा रखेंगी. ओम पुरी कोलकाता से एक कछुआ लेकर आए थे जिसे वो बहुत प्यार करते थे...

Advertisement
X
ओम पुरी
ओम पुरी

Advertisement

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर ओम पुरी अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनसे जुड़ी बातें और यादें उन्हें हम सबके बीच हमेशा जिंदा रखेंगी. ओम पुरी कोलकाता से एक कछुआ लेकर आए थे जिसे वो बहुत प्यार करते थे.

ओम के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची उनकी दूसरी पत्नी नंद‍िता

ओम पुरी के साथ कई प्रोजेक्ट्स में सह-निर्देशक और सीनियर कॉस्टयूम डिजाइनर के रूप में काम कर चुके सलीम आरिफ बताते हैं कि ओम पुरी अपने काम और घर दोनों की जिम्मेदारी बाखूबी निभाते थे. उनके घर पर एक कछुआ था जिसे वह कोलकाता से लेकर आये थे. वह उसे अपने घर में परिवार के सदस्य की तरह रखते थे. काम खत्म करके फौरन घर निकलते थे ताकि अपने कछुए को दाना-पानी टाइम से दे सकें.

मौत से एक दिन पहले क्या किया था ओम पुरी ने, बताया एक दोस्त ने

Advertisement

यही नहीं ओम पुरी का कोलकाता से अलग ही लगाव था. कछुए के अलावा वह कोलकाता से एक रिक्शा लेकर भी आये थे, जो उन्होंने अपने पास हमेशा संभालकर रखा.

तो क्या ओम पुरी जानते थे अपनी मौत के बारे में! 

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ओम पुरी का 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से 6 जनवरी की सुबह निधन हो गया. शाम 6 बजे उनका अंतिम संस्कार हुआ जिसमें फिल्म जगत की हस्तियों ने नम आंखों से इस दिग्गज अभ‍िनेता को अंतिम विदाई दी.

Advertisement
Advertisement