दिग्गज एक्टर ओम पुरी की पत्नी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनकी पत्नी नंदिता और बेटे इशान का कहना है कि ओम पुरी कभी ट्विटर पर थे ही नहीं. कोई और उनके नाम पर ये अकाउंट चला रहा है. नंदिता का कहना है कि उनके फैन्स और बाकी लोग जो उन्हें ग्लोबली जानते हैं वो उनके फेक प्रोफाईल को टैग करते हैं.
नंदिता ने PTI से बातचीत के दौरान बताया कि, ओम पुरी कभी ट्विटर पर थे ही नहीं. फॉरेन मीडिया ने एक प्रोफाइल से जिसका नाम ओम राजेश पुरी है उससे कुछ जानकारियां ली थीं. पर वो पुरी जी का अकाउंट नहीं था. ऐसे कई और प्रोफाइल हैं पर हम इस बात को और ज्यादा आगे नहीं बढ़ाना चाहते.
इशान ने बताया कि, फेक प्रोफाइल के बारे की जानकारी उसके दोस्तों ने दी. 'मेरे पापा कभी ट्विटर पर नहीं थे ना ही मैं हुं. कोई और उनके नाम पर पोस्ट करता रहता है. ये बात मुझे तब पता चली जब मुझे दोस्तों ने पूछा की मेरे पापा ट्विटर पर हैं या नही'.