scorecardresearch
 

'वेलकम टू कराची' गॉटलिब बनेगी ISI एजेंट, नरगिस को किया रिप्लेस

फिल्म 'ABCD ' में नजर आने वाली इंडस्ट्री की जानी मानी कोरियोग्राफर लॉरेन गॉटलिब ने हाल ही में अपनी दूसरी फिल्म 'ABCD 2' की शूटिंग पूरी कर ली है. और अब लॉरेन निर्माता वाशु भगनानी की फिल्म 'वेलकम टू कराची' में एक ISI एजेंट का किरदार निभाने जा रही हैं.

Advertisement
X
Lauren Gottlieb
Lauren Gottlieb

Advertisement
फिल्म 'ABCD ' में नजर आने वाली इंडस्ट्री की जानी मानी कोरियोग्राफर लॉरेन गॉटलिब ने हाल ही में अपनी दूसरी फिल्म 'ABCD 2' की शूटिंग पूरी कर ली है. अब लॉरेन निर्माता वाशु भगनानी की फिल्म 'वेलकम टू कराची' में एक ISI एजेंट का किरदार निभाने जा रही हैं. खबरें हैं कि पहले इस फिल्म के लिए नरगिस फाखरी को साइन किया गया था लेकिन अब उन्हें रिप्लेस कर लॉरेन को इस रोल के लिए फाइनल कर लिया गया है.

हाल ही में लॉरेन ने ब्योमकेश बख्शी के गाने को भी कोरियोग्राफ किया है. अपने टैलेंट के जरिए लॉरेन बॉलीवुड में धीरे धीरे अपनी पहचान बनाने में कड़ी मेहनत करती नजर आ रही हैं.

ISI एजेंट का किरदार अदा करने जा रहीं लॉरेन ने कहा, 'में बेहद उत्साहित हूं कि अरशद वारसी और जैकी भगनानी के साथ फिल्म में काम कर रही हूं, वेलकम टू कराची में मेरी अहम भूमिका है और यह भूमिका एक गंभीर ISI एजेंट की है.'

Advertisement
Advertisement