scorecardresearch
 

लक्ष्मी बॉम्ब की शूटिंग खत्म, कियारा आडवाणी ने शेयर की फोटो

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की शूटिंग खत्म हो गई है. कियारा आडवाणी ने इस बात की जानकारी साझा की है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार संग कियारा आडवाणी
अक्षय कुमार संग कियारा आडवाणी

Advertisement

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की शूटिंग खत्म हो गई है. कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की. फिल्म की घोषणा जबसे हुई है तभी से ये फिल्म चर्चा में है. फिल्म में पहली दफा अक्षय कुमार एक ट्रान्सजेंडर का रोल प्ले करते नजर आएंगे.

फिल्म की प्रोड्यूसर शबीना खान ने एक फोटो के जरिए इस बात की जानकारी दी कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है. उन्होंने फोटो पर लिखा- लक्ष्मी बॉम्ब का रैप अप हो गया है. कियारा आडवाणी हमने तुम्हें मिस किया. आपको सिनेमा में 22 मई, 2020 को देखेंगे. इसी तस्वीर को कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. तस्वीर की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार कैप पहने हुए खड़े हैं और उनके साथ फिल्म की कास्ट और क्रू भी है.

Advertisement

कियारा आडवाणी की फोटो देख नाराज हुईं इंटरनेशनल फोटोग्राफर, किया ये कमेंट

बिग बॉस से निकलने के बाद क्या पारस ने की आकांक्षा पुरी से मुलाकात?

फिल्म की बात करें तो अक्षय कुमार के कैरेक्टर की हर तरफ चर्चा हो रही है. अक्षय के अपोजिट फिल्म में कियारा आडवाणी नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं. ये फिल्म साउथ इंडियन फिल्म Muni 2: Kanchana का रीमेक है. फिल्म की शूटिंग अप्रैल, 2019 में शुरू हुई थी. फिल्म में इन दोनों कलाकार के अलावा तुषार कपूर, शरद केलकर, अश्वनि कलसेकर और तरुण अरोड़ा भी अहम रोल में होंगे.

कियारा आडवाणी के पास हैं तमाम प्रोजेक्ट्स

वहीं कियारा आडवाणी की बात करें तो उनके पास इस समय कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. एक्ट्रेस लक्ष्मी बॉम्ब के अलावा इंदू की जवानी और शेरशाह में नजर आएंगी. फिलहाल वे भूलभुलैया 2 की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा वे नेटफ्ल्कि्स की फिल्म गिल्टी में भी नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है और दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर में कियारा का ट्रान्सफॉर्मेशन भी चर्चा में है.

Advertisement
Advertisement