scorecardresearch
 

फिल्म 'बाहुबली' के लिए यूरोपीयन डिस्ट्रि‍ब्यूटर्स में मारा-मारी

जाने-माने फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' सबसे बड़ी ब्लॉक बस्टर फिल्म बनकर उभरी और इसने अब इंटरनेशनल डिस्ट्रि‍ब्यूटर्स का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है. यूरोप में रहने वाले डिस्ट्रि‍ब्यूटर्स में फिल्म के अधिकार को खरीदने के लिए मारा-मारी देखी जा रही है.

Advertisement
X
फिल्म 'बाहुबली'
फिल्म 'बाहुबली'

जाने-माने फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' सबसे बड़ी ब्लॉक बस्टर फिल्म बनकर उभरी और इसने अब इंटरनेशनल डिस्ट्रि‍ब्यूटर्स का ध्यान भी अपनी ओर खींचा है. यूरोप में रहने वाले डिस्ट्रि‍ब्यूटर्स में फिल्म के अधिकार को खरीदने के लिए मारा-मारी देखी जा रही है.

Advertisement

'बाहुबली' के अंतर्राष्ट्रीय अधिकार पहले से ही लेटिन अेमरिका और चीन में खरीदे जा चुके हैं. फिल्मकार और यूरोपीयन डिस्ट्रि‍ब्यूटर्स पियरे एसोलिन ने कहा, 'यूरोप में 'बाहुबली' की मांग बहुत अधिक है. इससे पहले किसी भी फिल्म के लिए ऐसी मांग नहीं देखी गई. कई डिस्ट्रि‍ब्यूटर्स तो इसके अधिकार खरीदने के लिए आपस में मारा-मारी कर रहे हैं. यह भारतीय फिल्मों के नजरिए से वास्तव में अच्छा है.'

एसोलिन ने कहा, 'फिल्म बाजार समय की जरूरत है. इससे फिल्मों के लिए इंटरनेशनल डिस्ट्रि‍ब्यूटर्स को खोजने में मदद मिलेगी. मैं आश्वस्त हूं कि ऐसी कई हिंदी फिल्में हैं, जो अन्य देशों में रिलीज करने योग्य हैं.' एसोलिन कोच्च‍ि के इंडीवुड फिल्म मार्केट (आईएमएफ) समारोह में शामिल हुए वितरकों में से एक हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement