scorecardresearch
 

गौरी शिंदे की अगली फिल्म में शाहरुख खान और आलिया भट्ट की शूटिंग के दौरान तस्वीरें लीक

गौरी शिंदे की अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त आलिया भट्ट और शाहरुख खान की शूटिंग सेट से तस्वीरें लीक.

Advertisement
X

Advertisement

शाहरुख खान और आलिया भट्ट की जोड़ी पहली बार डायरेक्टर गौरी शिंदे की अगली फिल्म में नजर आएगी. इस फिल्म की शूटिंग गोवा में शुरू हो चुकी है और फैन्स ने इस फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें लीक कर दी हैं.

इन हल्की धुंधली तस्वीरों में शाहरुख और आलिया एक बोट पर नजर आ रहे हैं. यह शूटिंग गोवा के दक्षि‍ण कैरमबोलिम की जुआरी नदी में हो रही है.                                       

गौरी शि‍ंदे ने इस फिल्म के बारे में पहले एक इंटरवयू में कहा था कि यह फिल्म एक टिपिकल रोमांटिक फिल्म नहीं है. इसके लिए इंताजार करिए और फिर देखि‍ए.' इस फिल्म के टाइटल का चयन फिल्हाल नहीं हुआ है.

शाहरुख खान ने भी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे महिलाओं के साथ काम करना पसंद है और इसलिए मैं गौरी शिंदे की फिल्म कर रहा हूं. इस फिल्म में मेरी को-स्टार आलिया भट्ट  हैं और फिल्म किसी आम लव स्टारी पर बेस्ड नहीं है. मुझे गौरी की फिल्ममेकिंग मजेदार लगती है'

Advertisement

इन‍ दिनों शाहरुख पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान संग अपनी अगली फिल्म 'रईस' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट जल्द फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में लीड रोल में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement