साजिद नाडियाडवाला की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फैंटम' आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. फिल्म एस. हुसैन जैदी के नॉवेल 'मुंबई एवेंजर्स' पर बेस्ड है.
फिल्म 'फैंटम' की शूटिंग लेबनान, सीरिया, यूके कनाडा और इंडिया में हुई है. इंडिया में फिल्म की शूटिंग जम्मू और कश्मीर के गुलमर्ग में हुई है. एक अखबार डीएनए के मुताबिक फिल्म 'फैंटम' में डेविड हेडली, साजिद मीर के साथ-साथ हाफिज सईद और जकी-उर-रहमान लखवी के किरदार में भी एक्टर दिखेंगे. ये सभी नाम 26/11 की आतंकवादी घटना के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं.
26/11 पर बेस्ड है फिल्म
फिल्म की कहानी मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले पर बेस्ड है. आतंकी हमला चार दिनों तक जारी रहा था जिसे लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने अंजाम दिया था. उन दस में से एक आतंकी कसाब जिंदा पकड़ा गया था जिसे 12 नवंबर 2012 को फांसी दे दी गई थी.
आतंकियों के कैरेक्टर्स भी होंगे
हेडली पाकिस्तानी-अमेरिकी लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी है जो 35 साल की सजा काट रहा है. उसका साथी साजिद मीर फरार है. खबरों के मुताबिक वह लाहौर के पास कहीं छुपा हुआ है. 26/11 हमले का मास्टर माइंड जकी-उर-रहमान भी लाहौर में सुरक्षित रह रहा है.
दिखेगी आर्मी ऑफिसर की जाबांजी
हुसैन के नॉवेल में घटना के 5 साल बाद एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर अपने साथियों के साथ बड़ी बहादुरी और चतुराई से इन आतंकियों को मारता है. ऑफिसर इन आतंकियों को बड़ी सफाई से मारता है जिससे लगे कि वे नेचुरल डेथ से मरे हैं.
बदल दिए गए हैं कैरेक्टर्स के नाम
एक सूत्र ने बताया, 'हां इन आतंकवादियों के किरदार को फिल्म में शामिल किया गया है लेकिन फिल्म में उनके नाम बदल दिए गए हैं. भारत पाकिस्तान में कूटनीतिक मतभेद ना हो फिल्म में इसका बात का विशेष ध्यान रखा गया है.