रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के ब्रेकअप के बाद इन स्टार्स के फैन्स हर पल इस ब्रेकअप कपल को एक साथ देखने की जुगत में रहते हैं, यही वजह है जो रणबीर कटरीना की एक साथ फिल्माई गई कई वीडियोज सोशल मीडिया पर लीक हो रही हैं.
हाल ही में रणबीर और कटरीना के एक फैन क्लब के ट्विटर हैंडल पर रणबीर और कटरीना के वीडियोज शेयर किए गए हैं. ये वीडियोज आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' मोरक्को में इस जोड़ी की आने वाली फिल्म जग्गा जासूस के गाने की शूटिंग के दौरान का है. जिसमें दोनों स्टार्स एक साथ स्टेप से स्टेप मिलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के अलावा इस सॉन्ग की शूटिंग की कुछ तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की गई हैं.
Video - A closer look of Katrina Kaif & Ranbir Kapoor's adorable #JaggaJasoos dance routine! pic.twitter.com/uEKad0Tmyi
— Katrina Kaif Online (@KatrinaKaifFB) May 12, 2016
#JaggaJasoos Katrina Kaif & Ranbir Kapoor shooting in Morocco today pic.twitter.com/eAFtovkTVy
— Katrina Kaif Online (@KatrinaKaifFB) May 12, 2016
Ranbir Kapoor and Katrina Kaif shooting for #JaggaJasoos in Morocco pic.twitter.com/6R68dkv4FC
— RanbirKapoor.Net (@RanbirKapoorFC) May 12, 2016
खबरों के मुताबिक, इस गाने में एक किस सीन को भी शामिल किया गया था लेकिन रणबीर ने इस किस सीन को करने से मना कर दिया. इससे पहले Bollywoodlife.com को एक सूत्र ने बताया कि रणबीर ने इस गाने में कटरीना के साथ कोई भी इंटीमेट सीन करने से मना कर दिया था, जिसके चलते डायरेक्टर को सॉन्ग की शूटिंग में कई चीजें बदलनी पड़ीं.
साथ ही शूटिंग सेट पर भी दोनों स्टार्स ने एक दूसरे के साथ शूटिंग सेट्स पर भी दूरियां बनाए रखीं. फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग में देरी होने की वजहों में से एक वजह इस जोड़ी का ब्रेकअप भी बताया जा रहा है क्योंकि रणबीर और कटरीना दोनों ने फिल्म के लिए मोरक्को में आखिरी शूटिंग शड्यूल को करने से इंकार कर दिया था. जिसके चलते फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु ने इंडिया में ही मोरक्को सेटअप भी बनाने की कोशिश की लेकिन बात बन नहीं पाई. फिर जैसे-तैसे अनुराग, रणबीर और कटरीना को मोरोको में शूटिंग के लिए राजी करने में कामयाब हो गए.