करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' लगातर सुर्खियों में बनी हुई है. दिवाली पार्टी की मस्ती से लेकर मंगलवार को रिलीज किए गए फिल्म के फर्स्ट लुक तक सब काफी कलरफुल लग रहा है. फिल्म की रिलीज डेट साल 2018 में 18 मई को रखी गई है लेकिन उससे पहले ही फिल्म के सेट से एक वीडियो लीक हो गया है.
करीना कपूर खान के नाम से ट्विटर पर बने एक फैन पेज पर फिल्म के सेट से लीक हुआ ये वीडियो पोसट किया गया है. वीडियो में सॉन्ग का शूट चल रहा है और करीना के साथ एक्टर सुमित की केमिस्ट्री फिल्म में कैसी होगी इस वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.
दिल्ली पहुंची करीना-सोनम, शुरू करेंगी 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग
When you're just getting into the groove at the director yells cut! #KareenaKapoorKhan on the sets of #VeereDiWedding pic.twitter.com/BSTfwq3WZb
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaK_FC) October 24, 2017
वीरे दी वेडिंग के लिए दिल्ली रवाना हुईं करीना, कैमरा देख ऐसे रोने लगा तैमूर
It's #VeereDiWedding fever all over! Here is a short clip filmed on the sets of the movie! #KareenaKapoorKhan #SonamKapoor pic.twitter.com/pQlRIVYC5o
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaK_FC) October 24, 2017
बता दें कि बधुवार को ही सुबह फिल्म का पहला पोस्टर और रिलीज डेट भी सामने आ गए हैं. फिल्म के पोस्टर पर सोनम, स्वरा और करीना शेरवानी पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं. इससे पहले मंगलवार, 24 अक्टूबर को फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था. पोस्टर को देखकर तो ऐसा लगता है कि फिल्म में जबरदस्त शादी हंगामा होने वाला है.
Saade #VeereDiWedding is fixed. Aana zaroor 🙏 #GetReadyForVeereDiWedding #SaveTheDateMay182018 @vdwthefilm @balajimotionpic @saffronbrdmedia pic.twitter.com/Is4I3flb0J
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) October 25, 2017
बता दें कि मां बनने के बाद करीना कपूर खान की ये पहली फिल्म होगी.
Mahurat out tomorrow. #GetReadyForVeereDiWedding @vdwthefilm @balajimotionpic @saffronbrdmedia pic.twitter.com/GeMWsGl0OL
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) October 24, 2017
वीरे दी वेडिंग की शूटिंग कर तैमूर संग मुंबई लौटीं करीना, देखें PHOTOS
हाल ही में फिल्म का दिल्ली से जुड़ा शूट पूरा किया गया है. फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे मेहूल सूरी और निधि मेहरा ने लिखा है. फिल्म साल 2018 में रिलीज होनी है. इसे अनिल कपूर और एकता कपूर की कंपनी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
पहले चर्चा थी कि इस फिल्म करीना औऱ सैफ के बेटे तैमूर अली खान भी नजर आ सकते हैं, हालांकि अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.