ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म सुल्तान के बाद अब सलमान खान की अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' के रिलीज का फैन्स को इंतजार है. सोशल मीडिया पर पहले ही इस फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं और अब इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक और वीडियो लीक हो गया है.
लद्दाख के बाद इनदिनों मनाली में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे सलमान खान का फिल्म के कोरियोग्राफर औयर क्रू मेंबर्स के साथ एक डांस वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को सलमान खान के फैन क्लब द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में सलमान एक गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो फिल्म के ही एक गाने की रिहर्सल का है या फिर कुछ और यह कह पाना मुश्किल है. लेकिन वीडियो में सलमान सीधे-साधे लड़के के अवतार में डांस स्टेप्स करते हुए मजेदार नजर आ रहे हैं.
देखें वीडियो: