रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की अफेयर की खबरें अब पुरानी हो चुकी हैं. दोनों ने ब्रेक-अप के दर्द को भी पीछे छोड़ दिया है. ब्रेक-अप के बाद दोनों ‘ये जवानी है दिवानी’ जैसी सफल फिल्म दे चुके हैं. दोनों की केमिस्ट्री इनके प्रशंसकों को खूब पसंद आती है.
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तमाशा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग कोर्सिका में चल रही है और फिल्म का एक वीडियो लीक हो गया है. इंटरनेट पर लीक हुए इस वीडियो में दोनों खूब मस्ती करते हुए दिख रहे हैं.
इस वीडियो में दोनों एक गाने के सीक्वेंस में हैं और दोनों को नागिन डांस करते हुए देखा जा सकता है. रणबीर-दीपिका का यह नागिन डांस इंटरनेट पर वायरल होता जा रहा है. इस वीडियो में जहां दीपिका रॉयल ब्लू ड्रेस में नजर आ रही हैं, वही रणबीर कपूर रंग-बिरंगी जैकेट के साथ ब्राउन ट्राउजर में दिख रहे हैं.
देखें रणबीर-दीपिका का नागिन डांस