शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'रईस' के मेकर्स और स्टार कास्ट को लीगल नोटिस का सामना करना पड़ेगा. अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के मुताबिक फिल्म 'रईस ' में शाहरुख खान, 90 के दशक में अवैध शराब का व्यापार करने वाले गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं. जो कुछ हद तक अब्दुल लतीफ की जिंदगी से प्रेरित है.
इसी के चलते अब उसी अब्दुल लतीफ के बेटे मुश्ताक अहमद अब्दुल लतीफ शेख ने फिल्म की स्टार कास्ट और मेकर्स समेत 9 लोगों के खिलाफ लीगल नोटिस भेजी है. इस नोटिस में जिनमें शाहरुख, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, डायरेक्टर राहुल ढोलकिया और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी का नाम भी शामिल है.
इस नोटिस के मुताबिक इन सभी लोगों से यह पूछा गया है कि आखिरकार 'अब्दुल लतीफ' के जीवन पर फिल्म क्यों और कैसे बनायी जा रही है. नोटिस के में कहा गया है कि मुश्ताक के पिता एक प्रसिद्ध बिजनेसमैन और सामाजिक लोगों से जुड़े हुए इंसान थे. रईस फिल्म में अब्दुल लतीफ को कैसा दिखाया गया है, इसके बारे में उनके बेटे को बताया जाना चाहिए.
बता दें कि मुंबई के फिल्मसिटी में अब्दुल के घर जैसा ही फिल्म का सेट लगाया गया था जिसे बाद में हटा लिया गया था. फिल्म 'रईस' में शाहरुख के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस महिरा खान भी अहम किरदार में हैं. फिल्म इसी साल 'ईद' के मौके पर सलमान की फिल्म 'सुल्तान' के साथ रिलीज होने वाली है.