scorecardresearch
 

मणिकर्णिका: वहीदा रहमान-आशा पारेख, कंगना रनौत से इंप्रेस, कहा- शानदार है काम

आशा पारेख ने कहा कि मैंने कंगना रनौत को फोन किया था और उनसे कहा था कि मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं.  मुझे ये फिल्म देखनी ही है. इसके बाद स्क्रीनिंग का इंतज़ाम हुआ. मुझे ये फिल्म बेहद पसंद आई है.

Advertisement
X
कंगना रनौत Photo इंस्टाग्राम
कंगना रनौत Photo इंस्टाग्राम

Advertisement

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी चर्चा में हैं. जहां फिल्म के कुछ सदस्य कंगना पर सेल्फिश होने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं दर्शकों के बीच उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही हैं. हाल ही में बॉलीवुड की बीते दौर की दो मशहूर अभिनेत्रियों ने भी कंगना की एक्टिंग और डायरेक्शन की जमकर तारीफ की. गुज़रे जमाने की सदाबहार अभिनेत्रियां वहीदा रहमान और आशा पारेख ने एक स्पेशल स्क्रीनिंग में मणिकर्णिका फिल्म को देखा. वहीदा और आशा ने फिल्म स्क्रीनिंग के बाद रिपोर्टर्स से बातचीत भी की.

आशा पारेख ने कहा, "मैंने कंगना को फोन किया था और उनसे कहा था कि मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं और मुझे ये फिल्म देखनी ही है. इसके बाद इस स्क्रीनिंग का इंतज़ाम हुआ. मुझे ये फिल्म बेहद पसंद आई है. उन्होंने फिल्म में शानदार अभिनय किया है और उनका डायरेक्शन भी बेहतरीन है." वहीदा रहमान ने कहा, "कंगना फिल्म में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. मैं बेहद खुश हूं और उस पर काफी गर्व महसूस कर रही हूं कि कंगना ने इस फिल्म को बनाया है."

Advertisement

View this post on Instagram

Praises pouring in from all quarters for the warrior queen⚔ Book your tickets now: m.p-y.tm/manikarnika #ManikarnikaReview #KanganaRanaut @lokhandeankita @DirKrish @shariq_patel @KamalJain_TheKJ #prasoonjoshi @ShankarEhsanLoy @zeestudiosofficial @neeta_lulla @mohdzeeshanayyub @mishtichakravarty @edwardsonnenblick @shankar.mahadevan @unnatiidavara @ZeeMusicCompany #Manikarnika #ManikarnikaTheQueenOfJhansi

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

The #Queen slays the #GreenCarpet for @LivaFashionIn at #ResponsibleFashionWithLivaEco . Why Green? Because eco-consciousness and fashion can co-exist with LIVA Eco! #KanganaRanaut

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

Experience that one glorious chapter from history that led to the triumph of India, with #Manikarnika this 25th Jan: bit.ly/ManikarnikaPromo3 #KanganaRanaut @lokhandeankita @DirKrish @shariqpatel @KamalJain_TheKJ #prasoonjoshi @shankarehsaanloy @zeestudiosofficial @zeemusiccompany #VijeyandraPrasad @shankar.mahadevan @neeta_lulla #ManikarnikaTheQueenOfJhansi #ManikarnikaOn25thJan

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

Alluring charm of the Queen! Sari - @raw_mango Jewelery - @amrapalijewels Jootis - @needledust Hair - @shaikhhaseena33 Make Up - @chettiaralbert Styled by @stylebyami #KanganaRanaut #ManikarnikaPromotions #amrapali #jewelry #indianjewellery #Sarees #SareeLove #ethniclove

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

आशा ने कहा कि 'कंगना ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और वो पर्दे पर दिखती है. वो एकदम झांसी की रानी की तरह लग रही हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि ये फिल्म पर्दे पर लंबे समय तक चलेगी.'

Advertisement

गौरतलब है कि वहीदा रहमान ने बीते दौर की कई शानदार फिल्मों में काम किया है. उन्होंने फिल्म प्यासा, साहिब बीबी और गुलाम, कागज के फूल, गाइड और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है. वही आशा ने कटी पतंग, मेरा गांव मेरा देश, तीसरी मंजिल, आन मिलो सजना जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

इससे पहले मशहूर एक्टर मनोज कुमार ने भी कंगना की फिल्म की तारीफ की थी. कंगना की ये फिल्म छह दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म के साथ ही दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड निहार पांड्या और सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने अपने करियर की शुरुआत की है. फिल्म रिलीज़ से पहले भी विवादों में थी और रिलीज़ के बाद भी विवादों ने फिल्म का दामन नहीं छोड़ा है.

Advertisement
Advertisement