कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी चर्चा में हैं. जहां फिल्म के कुछ सदस्य कंगना पर सेल्फिश होने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं दर्शकों के बीच उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही हैं. हाल ही में बॉलीवुड की बीते दौर की दो मशहूर अभिनेत्रियों ने भी कंगना की एक्टिंग और डायरेक्शन की जमकर तारीफ की. गुज़रे जमाने की सदाबहार अभिनेत्रियां वहीदा रहमान और आशा पारेख ने एक स्पेशल स्क्रीनिंग में मणिकर्णिका फिल्म को देखा. वहीदा और आशा ने फिल्म स्क्रीनिंग के बाद रिपोर्टर्स से बातचीत भी की.
आशा पारेख ने कहा, "मैंने कंगना को फोन किया था और उनसे कहा था कि मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं और मुझे ये फिल्म देखनी ही है. इसके बाद इस स्क्रीनिंग का इंतज़ाम हुआ. मुझे ये फिल्म बेहद पसंद आई है. उन्होंने फिल्म में शानदार अभिनय किया है और उनका डायरेक्शन भी बेहतरीन है." वहीदा रहमान ने कहा, "कंगना फिल्म में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. मैं बेहद खुश हूं और उस पर काफी गर्व महसूस कर रही हूं कि कंगना ने इस फिल्म को बनाया है."
Video | Legendary actresses Waheeda Rehman and Asha Parekh are all praise for Kangana after the screening of #Manikarnika today pic.twitter.com/JLsQrwcHlT
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) January 30, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
आशा ने कहा कि 'कंगना ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और वो पर्दे पर दिखती है. वो एकदम झांसी की रानी की तरह लग रही हैं. मैं उम्मीद करती हूं कि ये फिल्म पर्दे पर लंबे समय तक चलेगी.'
गौरतलब है कि वहीदा रहमान ने बीते दौर की कई शानदार फिल्मों में काम किया है. उन्होंने फिल्म प्यासा, साहिब बीबी और गुलाम, कागज के फूल, गाइड और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है. वही आशा ने कटी पतंग, मेरा गांव मेरा देश, तीसरी मंजिल, आन मिलो सजना जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
इससे पहले मशहूर एक्टर मनोज कुमार ने भी कंगना की फिल्म की तारीफ की थी. कंगना की ये फिल्म छह दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म के साथ ही दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड निहार पांड्या और सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने अपने करियर की शुरुआत की है. फिल्म रिलीज़ से पहले भी विवादों में थी और रिलीज़ के बाद भी विवादों ने फिल्म का दामन नहीं छोड़ा है.