scorecardresearch
 

लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार, परिवार ने दी जानकारी

लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर पिछले दो दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. अच्छी सेहत और सलामती के लिए लता के करोड़ों प्रशंसक और बॉलीवुड सेलेब्स दुआ कर रहे हैं.

Advertisement
X
लता मंगेशकर (फाइल फोटो)
लता मंगेशकर (फाइल फोटो)

Advertisement

लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर पिछले दो दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. वायरल और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लता मंगेशकर की सेहत में पहले से सुधार है. अच्छी सेहत और सलामती के लिए लता के करोड़ों प्रशंसक और बॉलीवुड सेलेब्स दुआ कर रहे हैं.

लता मंगेशकर की सेहत पर परिवार का बयान

लता मंगेशकर के परिवार की तरफ से सिंगर की हेल्थ पर बयान सामने आया है. जिसके कहा गया कि ''लता की हालत अब स्थिर है. वे पहले से बेहतर हैं. आप सभी की दुआओं का धन्यवाद. हम चाह रहे हैं कि वे बेहतर हो जाए ताकि उन्हें जल्द घर लाया जा सके. हमारे साथ खड़े रहने और प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए शुक्रिया.''

Advertisement

लता के लिए सेलेब्स-फैंस कर रहे दुआ

मंगलवार को हेमा मालिनी ने लता मंगेशकर की प्रार्थन करते हुए ट्वीट कर लिखा था- 'लता जी के लिए प्रार्थना करें. वे अभी हॉस्‍प‍िटल में एडमिट हैं और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी हालत बहुत क्रिटिकल है. भगवान उन्‍हें इस हालत से निकलने में मदद करें और वे दोबारा हमारे बीच वापस आ जाएं. पूरा देश भारत रत्‍न और भारत की कोकिला लता जी के लिए प्रार्थना कर रहा है'.

शबाना आजमी ने लता मंगेशकर की स्पीडी रिकवरी की दुआ करते हुए लिखा, 'आदाब और हजारों दुआएं कि आप फौरन अच्‍छी होकर घर वापस आ जाएं'. इनके अलावा पूनम ढिल्लो, अदनान सामी ने सिंगर के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है. लता मंगेशकर के यूं अचानक बीमार होने की खबर जानकर उनके फैंस बेहद निराश हैं. सोशल मीडिया पर फैंस की ये निराशा साफ देखने को मिलती है.

क्या कहा था लता मंगेशकर की भतीजी ने?

लता मंगेशकर के अस्पताल में भर्ती होने के बाद इंडिया टुडे संग बातचीत में लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने कहा था- "हमने उन्हें बेहतर महसूस कराने के लिए भर्ती कराया था और अब वह पिछली रात की तुलना में ज्यादा सेहतमंद महसूस कर रही हैं. अगले 3-4 दिन में वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगी. उनकी हालत अब स्थिर है और वह लगातार बेहतर हो रही हैं."

Advertisement

Advertisement
Advertisement