लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर पिछले दो दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. वायरल और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लता मंगेशकर की सेहत में पहले से सुधार है. अच्छी सेहत और सलामती के लिए लता के करोड़ों प्रशंसक और बॉलीवुड सेलेब्स दुआ कर रहे हैं.
लता मंगेशकर की सेहत पर परिवार का बयान
लता मंगेशकर के परिवार की तरफ से सिंगर की हेल्थ पर बयान सामने आया है. जिसके कहा गया कि ''लता की हालत अब स्थिर है. वे पहले से बेहतर हैं. आप सभी की दुआओं का धन्यवाद. हम चाह रहे हैं कि वे बेहतर हो जाए ताकि उन्हें जल्द घर लाया जा सके. हमारे साथ खड़े रहने और प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए शुक्रिया.''
लता के लिए सेलेब्स-फैंस कर रहे दुआ
मंगलवार को हेमा मालिनी ने लता मंगेशकर की प्रार्थन करते हुए ट्वीट कर लिखा था- 'लता जी के लिए प्रार्थना करें. वे अभी हॉस्पिटल में एडमिट हैं और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी हालत बहुत क्रिटिकल है. भगवान उन्हें इस हालत से निकलने में मदद करें और वे दोबारा हमारे बीच वापस आ जाएं. पूरा देश भारत रत्न और भारत की कोकिला लता जी के लिए प्रार्थना कर रहा है'.
Prayers for @mangeshkarlata who is hospitalised & is reported to be in a critical condition. God give her the strength to come out of this crisis & continue to be in our midst. The nation prays for Bharat Ratna Lata ji, the nightingale of India🙏 pic.twitter.com/n9WKw6Drfw
— Hema Malini (@dreamgirlhema) November 12, 2019
शबाना आजमी ने लता मंगेशकर की स्पीडी रिकवरी की दुआ करते हुए लिखा, 'आदाब और हजारों दुआएं कि आप फौरन अच्छी होकर घर वापस आ जाएं'. इनके अलावा पूनम ढिल्लो, अदनान सामी ने सिंगर के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है. लता मंगेशकर के यूं अचानक बीमार होने की खबर जानकर उनके फैंस बेहद निराश हैं. सोशल मीडिया पर फैंस की ये निराशा साफ देखने को मिलती है.
Spoke to family members of Lata Mangeshkar ji She is much better now but still in hospital Wishing her speedy recovery
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) November 12, 2019
@mangeshkarlata Aadab aur hazaron duayein ke aap fauran achchi hokar sahi salamat ghar aa jayein ..
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) November 11, 2019
Request you all to say a prayer for health of @mangeshkarlata ji our irreplaceable precious Indian jewel who is in hospital . The power of prayers is limitless . 🙏🙏 @adinathmangesh
— Poonam Dhillon 🇮🇳 ੴ (@poonamdhillon) November 11, 2019
Get well very soon dearest Didi.. Prayers.🙏🙏 #LataMangeshkar
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) November 11, 2019
I pray for the well being of @mangeshkarlata ji may you recover soon and be healthy as again!#LataMangeshkar pic.twitter.com/OJfBHbbZRn
— Sajal (@SachdevaSajal) November 12, 2019
Get well soon LataJi 💐 #LataMangeshkar pic.twitter.com/yTvJvOfieT
— Manish Patel (@mspxa) November 11, 2019
क्या कहा था लता मंगेशकर की भतीजी ने?
लता मंगेशकर के अस्पताल में भर्ती होने के बाद इंडिया टुडे संग बातचीत में लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने कहा था- "हमने उन्हें बेहतर महसूस कराने के लिए भर्ती कराया था और अब वह पिछली रात की तुलना में ज्यादा सेहतमंद महसूस कर रही हैं. अगले 3-4 दिन में वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगी. उनकी हालत अब स्थिर है और वह लगातार बेहतर हो रही हैं."
Family's statement on #LataMangeshkar: "Lata didi suffered from a viral chest infection so we got her to the hospital. But now, she is on a path of recovery. Thank you for your concern." - Rachana Shah, niece of Lata Mangeshkar
— Jyoti Sharma Bawa (@JSB17) November 11, 2019