करीना कपूर खान के भाई अरमान जैन की डेब्यू फिल्म लेकर हम दीवाना दिल का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. उनके साथ लीड रोल में दीक्षा सेठ हैं. फिल्म को सैफ अली खान के प्रोडक्शन हाउस इलुमिनाटी फिल्म्स और इरोज इंटरनेशनल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
फिल्म को डायरेक्टर इम्तियाज अली के भाई आरिफ अली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में म्यूजिक ए.आर. रहमान का है.
खास यह कि फिल्म युवा तेवरों से लैस है और युवाओं के बीच चटपट प्यार और झटपट शादी के बाद सामने आने वाली समस्याओं को पेश किया गया है. ट्रेलर में युवा ऐक्टर किसिंग से लेकर बोल्ड बातें तक कर रहे हैं. फिल्म 4 जुलाई को रिलीज हो रही है.
देखें फिल्म का ट्रेलर: