scorecardresearch
 

करीना कपूर के भाई अरमान जैन की फिल्म लेकर हम दीवाना दिल का ट्रेलर रिलीज

करीना कपूर खान के भाई अरमान जैन की डेब्यू फिल्म लेकर हम दीवाना दिल का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म युवा तेवरों वाली है और उनके साथ लीड रोल में दीक्षा सेठ हैं.

Advertisement
X
लेकर हम दीवाना दिल के लीड रोल में हैं अरमान जैन और दीक्षा सेठ
लेकर हम दीवाना दिल के लीड रोल में हैं अरमान जैन और दीक्षा सेठ

करीना कपूर खान के भाई अरमान जैन की डेब्यू फिल्म लेकर हम दीवाना दिल का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. उनके साथ लीड रोल में दीक्षा सेठ हैं. फिल्म को सैफ अली खान के प्रोडक्शन हाउस इलुमिनाटी फिल्म्स और इरोज इंटरनेशनल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

Advertisement

फिल्म को डायरेक्टर इम्तियाज अली के भाई आरिफ अली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में म्यूजिक ए.आर. रहमान का है.

खास यह कि फिल्म युवा तेवरों से लैस है और युवाओं के बीच चटपट प्यार और झटपट शादी के बाद सामने आने वाली समस्याओं को पेश किया गया है. ट्रेलर में युवा ऐक्टर किसिंग से लेकर बोल्ड बातें तक कर रहे हैं. फिल्म 4 जुलाई को रिलीज हो रही है.

देखें फिल्म का ट्रेलर:

Live TV

Advertisement
Advertisement