scorecardresearch
 

22 साल की गर्लफ्रेंड संग चोरी-छुपे डेट पर गए 45 साल के लियोनार्डो डिकैप्रियो

हाल ही में लियोनार्डो 22 वर्षीय गर्लफ्रेंड कैमिला मोरोन संग डेट पर गए. इस दौरान उन्होंने खुद को लोगों से छिपाने की पूरी कोशिश की.

Advertisement
X
लियोनार्डो डिकैप्रियो
लियोनार्डो डिकैप्रियो

Advertisement

एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. वो हर मुद्दे पर मुखरता से अपनी राय रखते है. हाल ही में लियोनार्डो 22 वर्षीय गर्लफ्रेंड कैमिला मोरोन संग डेट पर गए. इस दौरान उन्होंने खुद को लोगों से छिपाने की पूरी कोशिश की. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

लोगों से छुपते नजर आए लियोनार्डो

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलारडो के एस्पेन में स्थित एक रेस्तरां से दोनों को बाहर आते देखा गया. इस दौरान लियोनार्डो ने बेसबॉल कैप और ब्लैक ब्लैजर पहना हुआ था. वहीं उनकी गर्लफ्रेंड भी बेसबॉल कैप लगाए दिखीं. दोनों लोगों से खुद छुपाते नजर आएं. बता दें कि इसी दिन, लियोनार्डो डिकैप्रियो और उनकी गर्लफ्रेंड को एक्टर लुकास हास के साथ भी देखा गया. ये तीनों शॉपिंग करते नजर आए.

Advertisement

View this post on Instagram

Now playing. #OnceUponATimeInHollywood

A post shared by Leonardo DiCaprio (@leonardodicaprio) on

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं लियोनार्डो

वर्क फ्रंट की बात करें तो लियोनार्डो डिकैप्रियो वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड में नजर आएंगे. यह फिल्म 60 के दशक के अमेरिकी हिप्पी मूवमेंट पर आधारित है. टाइटैनिक, शटर आइलैंड, वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट फेम लियोनार्डो डि कैप्रियो और फाइट क्लब, स्नैच और इनग्लोरियस हबार्स्टर्ड्स फेम एक्टर ब्रैड पिट पहली बार एक साथ काम करते हुए दिखाई देंगे. पहली बार है जब लियोनार्डो डायरेक्टर क्वेंटीन टेरेंटिनो के साथ काम कर रहे है. वही ब्रैड पिट टेरेंटिनो के साथ इनग्लोरियस बार्स्टर्ड्स में भी काम कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement