लियोनार्डो डिकैप्रियो की एक्स गर्लफैंड एलिस क्रॉफोर्ड इन दिनों एक स्विमवियर के शूट के लिए टॉपलेस होने की खबरों को लेकर चर्चा में है. एलिस ने 2008 जब से वे ऑस्ट्रेलियास नेक्स्ट टॉप मॉडल से ग्रेजुएट हुईं थी तब से मॉडलिंग के छोटे मोटे प्रोफाइल्स ही करती नजर आईं. लेकिन अब एलिस धमाकेदार फोटोशूट कर रही हैं.
24 साल की इस हसीना ने 'इट्स नाऊ कूल' नामक वेबसाइट के लिए सेक्सी पॉजिस की सीरीज के लिए सेक्सी शूट करवाया है. लंम्बे और गोल्डन बालों वाली एलिस ने जोसी क्लोग के एक फीचर शूट में भी अपनी सेक्स अपील को बखूबी दिखाने की कोशिश की है.
हाल ही में एलिस की रिविलिंग शूट़्स में से स्विमवेयर शूट चर्चा में है जिसमे एलिस ने अपनी ड्रेस की स्ट्रैप को गिराकर टॉपलैस शूट करवाया है.