scorecardresearch
 

पाकीजा की दूसरी मीना कुमारी, जन्मदिन मुबारक कैबरे क्वीन पदमा खन्ना

आज पदमा खन्ना पैदा हुई थीं. इनके बारे में खोजेंगे तो मादक और कहीं कहीं अश्लील हो चली शब्दावली वाले परिचय, तस्वीरों और वीडियो की भरमार नजर आएगी.

Advertisement
X
Padama khanna
Padama khanna

आज पदमा खन्ना पैदा हुई थीं. इनके बारे में खोजेंगे तो मादक और कहीं कहीं अश्लील हो चली शब्दावली वाले परिचय, तस्वीरों और वीडियो की भरमार नजर आएगी.

Advertisement

मगर मेरे लिए पदमा खन्ना वह सांवरी मांसल और मादक अदाकारा हैं, जिन पर ‘सजना है मुझे सजना के लिए’ जैसा गाना फिल्माया गाया. फिल्म थी सौदागर. हीरो थे अमिताभ बच्चन. उनके साथ नूतन थीं. कहानी गुड़ सी मीठी और जटिल थी. बॉक्सऑफिस पर ज्यादा नहीं चली मगर बच्चन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई.

एक अचरज ये भी होता है कि पदमा खन्ना की ख्याति डांसर के तौर पर थी, मगर इस अमर गाने में उन्हें इसका मौका ही नहीं मिला. वैसे उन्होंने 1970 और 1980 के दौर में कई फिल्मों में अदाएं भरपूर दिखाईं. वह टीवी के शुरुआती दौर के अमर सीरियल ‘रामायण’ में भी नजर आईं. उन्होंने भगवान राम की सौतेली मां कैकेयी का रोल अदा किया था.

छुटपन और कथक
पदमा खन्ना 10 मार्च 1949 को बनारस में पैदा हुईं. वह महज 7 साल की थीं, जब उनकी कथक की ट्रेनिंग शुरू हुई. गुरु थे बिरजू महाराज. वैजयंती माला ने उनकी परफॉर्मेंस देखी और मुंबई में किस्मत आजमाने को कहा. वह 12 साल की थीं, जब भोजपुरी फिल्म 'भैया' में पहला रोल मिला. फिर बड़ा ब्रेक मिला 'जॉनी मेरा नाम' से. इसमें उन्होंने एक कैबरे डांसर का रोल किया.

Advertisement

मीना कुमारी कनेक्शन
कम ही लोगों को पता होगा कि पदमा खन्ना का एक जबरदस्त मीना कुमारी कनेक्शन भी है. बात उन दिनों की है जब मीना के पति कमाल अमरोही अपना शाहकार पाकीजा बना रहे थे. मीना कुमारी फिल्म की शूटिंग के उत्तरार्ध में बहुत बीमार पड़ गईं. हालत ये हो गई कि वह बेहद जरूरी शूटिंग के लिए भी उपलब्ध नहीं हो सकती थीं. ऐसे में पदमा खन्ना को मीना कुमारी के बॉडी डबल के तौर पर इस्तेमाल किया गया. कैमरे का कोण बदला गया, चेहरा किनारे से झलक दिखलाता गुजर गया और देह भाषा से ही काम चलाया गया.

अमेरिका जा बसीं
पदमा ने फिल्म डायरेक्टर जगदीश सिडाना से शादी की. वह अब भारत में नहीं रहती हैं. उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी में गृहस्थी बसाई है. वह यहां पर एक डांस एकेडमी चलाती हैं. यहीं रहते हुए उन्होंने साल 2008 में न्यू यॉर्क में एक बेहद भव्य रामायण बेस्ड म्यूजिकल भी किया था. पदमा के दो बच्चे हैं. बेटी नेहा औ बेटा अक्षर.

सजना है मुझे सजना के लिए (फिल्म सौदागर, 1973)

Advertisement
Advertisement