बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी और जैकलिन फर्नांडीज ने अपने फैन्स से आग्रह किया है कि पालतू जानवरों को सुरक्षित माहौल देने के लिए पटाखों से दूर रहें.
जैकलिन ने ट्विट पर अपनी पेट कैट के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर लिखा, जानवरों के लिए सुरक्षित दिवाली मनाएं. अपनी तस्वीर के साथ यह संदेश दें.'
Let's make Diwali safe for our pets.
@thebodyshopindia
Share a message & selfie with your … https://t.co/YtVsL5sUNA
pic.twitter.com/eEEsm8fTf2
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) November 5, 2015
नरगिस ने भी ट्विटर पर जैकलिन की तस्वीर की सराहना की और लिखा, 'कृपया कम या कोई पटाखे नहीं, मुझे भी बहुत डर लगता है. मुझे यह गोलियों जैसी आवाज लगती है.'
y'all 2is cute @Asli_Jacqueline 😸 pls less or
no crackers. I 2get scared😬 I used think it was Gunshots! #ghettogirl
https://t.co/BMZuiQnhyd
— Nargis (@NargisFakhri) November 5, 2015
नरगिस और जैकलिन दोनों ने सलमान खान स्टारर फिल्म 'किक'
में साथ काम किया था. फिल्म में नरगिस आइटम सॉन्ग में नजर आईं, जबकि जैकलिन ने फिल्म में लीड रोल अदा किया. नरगिस 'मद्रास कैफे', 'फटा
पोस्टर निकला हीरो' और हॉलीवुड फिल्म 'स्पाई' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं है. फिलहाल वह पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक 'अजहर' की
शूटिंग में व्यस्त हैं. जबकि जैकलिन को आखिरी बार अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'ब्रदर्स' में देखा गया था.इनपुट: IANS