scorecardresearch
 

सविता भाभी रोजलीन खान की होली

मॉडल-ऐक्ट्रेस रोजलीन  खान जिन्हें कॉमिक में सविता भाभी के नाम से भी जाना जाता है, वह काफी दिनों से सुर्खियों से बाहर थीं. लेकिन वे होली के मौसम में अपने चाहने वालों के लिए हाजिर हो गई हैं.

Advertisement
X
रोजलीन  खान
रोजलीन खान

मॉडल-ऐक्ट्रेस रोजलीन  खान जिन्हें रोजलिन कॉमिक में सविता भाभी के नाम से भी जाना जाता है, वह काफी दिनों से सुर्खियों से बाहर थीं. लेकिन वे होली के मौसम में अपने चाहने वालों के लिए हाजिर हो गई हैं. होली उनका पसंदीदा त्योहार है और वे इसे बेहतर ढंग से मनाने पर जोर देती हैं. इस बार वे होली पर नेचुरल कलर्स का इस्तेमाल कर रही हैं और उन्होंने होली मनाने के लिए उस पानी का इस्तेमाल किया है जिसे पिया नहीं जा सकता, यानी समुद्र का पानी. पर्यावरण को लेकर सोच की वजह से ही उन्होंने समुद्र में होली मनाएंगी.

Advertisement

रोजलीन  खान कहती हैं, 'मुझे रंग पसंद हैं इसलिए मुझे होली खेलना पसंद है. लेकिन मुझे केमिकल्स और पानी की बर्बादी की भी चिंता रहती है. इसलिए मैंने कॉर्न पाउडर से बने सूखे रंग और समुद्र के पानी को इस्तेमाल करने के बारे में सोचा. आइए इस होली को बेहतरीन ढंग से मेरे साथ मनाएं.' होली के लिए उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए स्पेशल शूट भी कराया है.

Advertisement
Advertisement