बॉलीवुड की अनुभवी गायिका आशा भोंसले लैक्मे फैशन वीक में मनीष मल्होत्रा के समर रिजॉर्ट कलेक्शन का प्रदर्शन रैंप पर करती नजर आईं. भोंसले पिछले दिनों प्रदर्शित फिल्म 'माई' से अभिनय के क्षेत्र में भी कदम रख चुकीं हैं. शुक्रवार रात आयोजित फैशन शो सफल रहा और भोंसले को काफी प्रशंसा मिली.
कार्यक्रम में अभिनेत्री हेमा मालिनी और डिजायनर भानू अथैया के साथ दर्शक दीर्घा में बैठीं भोंसले से जब मंच पर आने को कहा गया तो वह काफी खुश हुईं.
भोंसले ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, सिनेमा की वजह से हूं. सिनेमा जगत का हिस्सा होने का मुझे गर्व है. मैंने अपनी जिंदगी में सब कुछ किया जो एक चीज बाकी थी वह थी रैंप पर चलना.
भोंसले डिजायनर मल्होत्रा की डिजाइन की गई साड़ी में रैम्प पर नजर आईं और दर्शक उनकी प्रस्तुति पर खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर हो गए.
आगामी 26 मार्च तक चलने वाले लैक्मे फैशन वीक में बॉलीवुड की नामी हस्तियों जैसे- प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करिश्मा कपूर, काजोल, करण जौहर, दिबाकर बनर्जी, अनुराग कश्यप और जोया अख्तर शमिल हुए.