scorecardresearch
 

ऑस्कर अवॉर्ड्स में 'लाइफ ऑफ पाई' की धूम

लॉस एंजिलिस में 85वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में इरफान, तब्बू समेत कई भारतीय कलाकारों की अभिनीत फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' धूम मचा रही है. ऑस्कर अवॉर्ड्स की ऐलान जारी है और आंग ली की यह फिल्म अबतक चार ऑस्कर अवॉर्ड पर कब्जा जमा चुकी है.

Advertisement
X

लॉस एंजिलिस में 85वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में इरफान, तब्बू समेत कई भारतीय कलाकारों की अभिनीत फिल्म 'लाइफ ऑफ पाई' धूम मचा रही है. ऑस्कर अवॉर्ड्स की ऐलान जारी है और आंग ली की यह फिल्म अबतक चार ऑस्कर अवॉर्ड पर कब्जा जमा चुकी है.

'लाइफ ऑफ पाई' ने बेस्ट सिनेमैटोग्रफी और बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स की कैटिगरी में पहले दो अवॉर्ड जीते. बेस्ट सिनेमैटोग्रफी के लिए क्लाडियो मिरांडा को ऑस्कर मिला. इस फिल्म में कई भारतीय कलाकार है. फिल्म में इरफान और तब्बू ने अभिनय किया है. दिल्ली के सूरज ने इस फिल्म में लीड रोल किया है.

ऑरिजनल स्कोर के लिए 'लाइफ ऑफ पाई' को तीसरा ऑस्कर मिला है. चौथा ऑस्कर इस फिल्म को बेस्ट ऑरिजनल स्कोर श्रेणी के लिए मिला है. फिल्म के डायरेक्टर आंग ली को बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर मिला है.

ये फिल्म ऑस्कर के 11 श्रेणियों में नामांकित हुई है. कुछ दिन पहले ‘लाइफ ऑफ पाई’ को सर्वाधिक दोषरहित मोशन पिक्चर बताया गया था.

आंग ली को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर
ताइवानी मूल के अमेरिकी फिल्म निर्देशक आंग ली ने ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में स्टीवन स्पीलबर्ग और माइकल हेनेके जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए ‘लाइफ आफ पाई’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर पुरस्कार हासिल कर लिया.
‘लाइफ आफ पाई’ की कहानी भारत पर आधारित है जिसमें बालीवुड के कलाकारों इरफान खान तथा तब्बू ने काम किया है. यह एक किशोर युवक की कहानी है जो तूफान में अपने जहाज के फंसने के बाद एक नौका पर करीब 200 दिन तक एक बंगाल टाइगर के साथ फंसा रहता है.

ली को यह दूसरी बार ऑस्कर मिला है. ली ने अपनी इस फिल्म में भारत को केंद्र में रखा है जिसकी संस्कृति और मूल्यों को फिल्म में महत्वपूर्ण तरीके से परिभाषित किया गया है.

भारत पर ही केंद्रित पिछली फिल्म ‘स्लमडाग मिलिनेयर’ की इस लिहाज से आलोचना की गयी थी कि यह फिल्म झुग्गी झोपड़ी के माहौल को दर्शाती है. लेकिन ली ने अपनी फिल्म में पुडुचेरी तथा मुन्नार को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया है.

सर्वश्रेष्ठ मूल धुन का आस्कर
संगीत निर्देशक माइकल डाना को आंग ली की ‘लाइफ आफ पाई’ में उनके शानदार काम के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल धुन का पुरस्कार प्रदान किया गया है. डाना और ली के बीच काफी करीबी सहयोग और समझ रही है. इससे पहले भी दोनों ‘दी आइस स्टार्म’ और ‘राइड विद दी डेविल’ में काम कर चुके हैं.

भारतीय मूल की अपर्णा डाना से शादी करने वाले डाना ने इस फिल्म का संगीत तैयार करने के लिए ली के साथ सालभर तक काम किया. पहले दोनों ने यान मार्टेल के उपन्यास के दार्शनिक तत्वों पर चर्चा की जिस पर फिल्म आधारित है.

इस फिल्म का संगीत लास ऐंजिलिस में ट्वेंटीयथ सेंचुरी फाक्स के स्टूडियो में रिकार्ड किया गया जबकि संगीत से जुड़े अन्य पहलुओं पर दुनिया के अन्य हिस्सों में घूम घूमकर काम किया गया.

फिल्म के लिए सबसे पहले संगीतबद्ध किया गया गाना पाई की लोरी था जिसे डाना ने दक्षिण भारतीय गायिका बांबे जयश्री के साथ मिलकर लिखा था.


सिनेमेटोग्राफी और वीएफएक्स श्रेणी में ऑस्कर
फिल्म को सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी और दृश्य प्रभाव यानी विजुअल इफैक्ट्स श्रेणी में ऑस्कर मिला. क्लाउडियो मिरांडा को इस थ्री डी फिल्म में उनके कैमरे के बेहतरीन प्रयोग के लिए सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी का पुरस्कार मिला.

खुशी से सराबोर मिरांडा ने कहा कि इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा पानी में फिल्माया गया। यह फिल्म का एक खूबसूरत हिस्सा था.

मिरांडा ने पुरस्कार लेने के दौरान अपने भाषण में निर्देशक ली, उनकी पत्नी और बेटी को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘फिल्म के इस हिस्से को फिल्माने में बहुत मजा आया. हमने यह कर दिखाया. मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं.’ इस फिल्म ने दृश्य प्रभाव के वर्ग में भी ऑस्कर जीता है और इसके लिए जोए लैटरी, एलिक सेनडॉन, डेविड क्लेटॉन और आर क्रिस्टोफर व्हाइट को ट्रॉफी दी गई.

पूरी टीम ने फिल्म के लिए वीएफएक्स का काम देखने वाली कंपनी रिद्म एंड ह्यूस को आभार जताया.

यह पुरस्कार ‘द एवेंजर्स’ की टीम रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवान्स, मार्क रफालो, क्रिस हेम्सवर्थ, जेरेमी रेनर और सैमुएल एल जैक्सन द्वारा दिया गया.

Advertisement
Advertisement