scorecardresearch
 

दिवालिया नहीं हुई हैं लिंडसे लोहान

हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान के प्रतिनिधि ने उन खबरों को बेबुनियाद बताया है जिसमें कहा गया है कि वह दिवालिया हो गई हैं. सूत्रों ने दावा किया था कि ‘मीन गर्ल्स’ स्टार को किराये का भुगतान नहीं करने पर घर से निकाल देने की धमकी दी गई थी.

Advertisement
X

हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान के प्रतिनिधि ने उन खबरों को बेबुनियाद बताया है जिसमें कहा गया है कि वह दिवालिया हो गई हैं.

Advertisement

सूत्रों ने दावा किया था कि ‘मीन गर्ल्स’ स्टार को किराये का भुगतान नहीं करने पर घर से निकाल देने की धमकी दी गई थी. उनके मकान मालिक ने कथित तौर पर उन्हें एक कानूनी नोटिस देकर या तो किराए का भुगतान करने या लॉस एंजिलिस स्थित इस मकान को खाली करने को कहा था.

‘सन आनलाइन’ के अनुसार इस 23 वर्षीय अभिनेत्री ने दो महीने से किराए का भुगतान नहीं किया था और उन्हें मकान में रहने के लिए 23 हजार डालर का भुगतान करने को बाध्य किया गया था.

लेकिन लोहान के प्रतिनिधि ने इस बात का खंडन किया है कि ऐसा कुछ हुआ था. उन्होंने कहा, ‘यह बिल्कुल गलत है. लिंडसे किराए का भुगतान कर सकती हैं. उन्होंने हाल में ही एक फिल्म मैकेट पूरी की है जो शीघ्र प्रदर्शित होगी.’ उन्होंने कहा कि लोहान का खुद का लॉस एंजिलिस में मकान है लेकिन पिछले साल उसमें चोरी हो जाने की वजह से वह वहां रहना नहीं चाहतीं. इसके बजाय वह किराए के मकान में रहना ज्यादा पसंद करती हैं.

Advertisement
Advertisement