scorecardresearch
 

ब्रिटिश रियलटी शो में गेस्‍ट रोल करना चाहती हैं लिंडसे लोहान

पॉप सिंगर लिंडसे लोहान अब सिंगिग से अलग रियलिटी शो का हिस्सा बनना चाहती हैं. दरअसल, लोहान को 'द ओनली वे इज एसेक्स' शो बेहद पसंद है और उनकी इच्छा है कि वह इसका हिस्सा बनें.

Advertisement
X
पॉप सिंगर लिंडसे लोहान की फाइल फोटो
पॉप सिंगर लिंडसे लोहान की फाइल फोटो

पॉप सिंगर लिंडसे लोहान अब सिंगिग से अलग रियलिटी शो का हिस्सा बनना चाहती हैं. दरअसल, लोहान को 'द ओनली वे इज एसेक्स' शो बेहद पसंद है और उनकी इच्छा है कि वह इसका हिस्सा बनें.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लिंडसे को टीवी शो '...एसेक्स' की सारी चीजें पसंद हैं और वह यूट्यूब पर इसके हर एपिसोड को देखती हैं. बताया जाता है कि लिंडसे इन दिनों हर किसी से यही कह रही हैं कि वह शो के कुछ एपिसोड्स में काम करना चाहती हैं. इतना ही नहीं, लिंडसे अपनी भूमिका को लेकर इतनी सीरियस हैं कि उन्होंने इस शो के प्रबंधकों से शो के निर्माताओं संग मुलाकात तय कराने का अनुरोध किया है.

 

पॉर्न फिल्म में दिखेंगी लिंडसे लोहान?

जाहिर है अगर सबकुछ ठीक रहा तो लिंडसे के फैन उन्हें जल्द ही टीवी शो में बतौर गेस्ट रोल प्ले करते देख पाएंगे.

Advertisement
Advertisement