scorecardresearch
 

एलीक पदमसी का निधन, 'गांधी' में निभाया था जिन्ना का रोल

एड फिल्मकार एलीक पदमसी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया. वे थियेटर की दुनिया का जाना-माना नाम थे. उन्हें फादर ऑफ मॉडर्न इंडियन एडवरटाइजिंग के रूप में जाना जाता है.

Advertisement
X
एलीक पदमसी
एलीक पदमसी

Advertisement

एड फिल्मकार एलीक पदमसी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया. वे थियेटर की दुनिया का जाना-माना नाम थे. उन्होंने गांधी फिल्म में मोहम्मद जिन्ना का रोल प्ले किया था. इसके अलावा उन्हें फादर ऑफ मॉडर्न इंडियन एडवरटाइजिंग के रूप में जाना जाता है. वे एडवरटाइजिंग कंपनी लिंटस के फाउंडर थे.

एलीक ने 'हमारा बजाज', 'कामसूत्र', 'लिरिल' समेत कई सारे सक्सेसफुल एड बनाए. उन्होंने संपूर्ण रूप से जीवन जिया. 2016 में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था- ''जीवन आनंद से भरा हुआ होना चाहिए. मैं इस बात में विश्वास रखता हूं कि हर बादल पर एक सिल्वर लाइनिंग होती है. चाहें आप जीवन में कितनी भी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे हों एक उम्मीद हमेशा बरकरार रहती है. आज कल के युवा इस चीज को भूल जाते हैं.''

Advertisement

''जीवन में पूरी तरह से मशगूल होना जरूरी है. एक सेकंड को भी कुछ रोचक सोचे बिना ना जाने दें. चाहें वे आपनी महबूब के बारे में हो या फिर किसी बड़े इम्तहान की तैयारी के बारे में हो. हर एक चुनौती को एक चैलेंज की तरह लेना चाहिए नाकि एक प्रॉब्लम की तरह.''

बता दें कि 1982 की रिलीज ऑस्कर विनिंग फिल्म 'गांधी' में उन्होंने मोहम्मद जिन्ना का रोल प्ले किया था. महज 7 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार थियेटर किया था. विलियम शेक्सपीयर के शो मर्चेंट ऑफ वेनिस में उन्होंने काम किया था. इस शो का निर्देशन उनके भाई बॉबी पदमसी ने किया था. एलीक द्वारा निर्देशित पहले प्ले का नाम टेमिंग ऑफ द स्क्रू था. 

अंग्रेजी रंगमंच के लिए प्रसिद्ध पदमसी ने लगभग 70 नाटकों का निर्माण किया, जिनमें 'एविटा', 'तुगलक', 'जीसस क्राइस्ट सुपरस्टार', 'डेथ ऑफ अ सेल्समैन', अ स्ट्रीटकार नेम्ड डिजायर और 'ब्रोकन इमेजेज' शामिल हैं. विज्ञापन की दुनिया में अपने करियर के दौरान भारत की एक सबसे बड़ी विज्ञापन एजेंसी लिंटास इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (1980-1994) के रूप में उन्होंने 100 से अधिक उत्पादों/ब्रांडों के शानदार और प्रभावकारी विज्ञापन बनाए.

एलीक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 3 शादियां की. उनकी पहली पत्नी का नाम पियर्ल पदमसी था. उनकी दूसरी पत्नी का नाम डॉली थकोरे था. एलीक ने इसके बाद इंडियन थियेटर पर्सेनालिटी और पॉप सिंगर शेरोन प्रभाकर से शादी की. बता दें कि उनका पार्थिव शरीर आज मुंबई में ही रखा जाएगा. उनके शरीर के सभी अंग को दान किया जा रहा है. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद संभवतः कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement