scorecardresearch
 

'लिप लॉक' सीन ने उड़ाई आयुष्मान की नींद

जब से ‘नौटंकी साला’ में आयुष्मान खुराना और पूजा साल्वी के बीच हुए लिप लॉक सीन की खबरें आई हैं तब से आयुष्मान की नींद हराम हो गई है.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

जब से ‘नौटंकी साला’ में आयुष्मान खुराना और पूजा साल्वी के बीच हुए लिप लॉक सीन की खबरें आई हैं तब से आयुष्मान की नींद हराम हो गई है.

Advertisement

इन दिनों हर कोई उनसे जब-तब उस सीन का जिक्र कर बैठता है और आयुष्मान शर्म से लाल हो जाते हैं.

इस पर बौखलाए आयुष्मान का कहना है, ‘मैं समझता हूं ऐसे सींस प्रमोशनल वीडियो का हिस्सा नहीं होने चाहिए. बल्कि इस तरह के सींस फिल्म में हों तो बेहतर है जिसे दर्शक सिनेमाघर में जाकर देखें. सबसे बुरी बात यह है कि इस तरह के सींस अगर आप प्रमोशनल विडियोज में दिखाते हैं तो परिवार के सामने फिल्म की एक अलग छवि बनती है जो फिल्म के लिए फायदेमंद नहीं होगी.’

रोहन सिप्पी निर्देशित फिल्म ‘नौटंकी साला’ के गीत ‘साड्डी गली’ के प्रमोशनल वीडियो में आयुष्मान और पूजा के बीच हुए लिप लॉक किसिंग सीन इन दिनों सुर्खियों में है.

Advertisement
Advertisement