scorecardresearch
 

लीजा हेडन ने शेयर की बाथटब की अपनी फोटो, दिखाया बेबी बंप

एक्ट्रेस लीजा हेडन जल्द मां बनने वाली हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. शुक्रवार को लीजा ने अपनी एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बाथटब में रिलेक्स कर रही हैं और उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.

Advertisement
X
लीजा हेडन
लीजा हेडन

Advertisement

करीना कपूर खान के बाद अब एक्ट्रेस लीजा हेडन का प्रेग्नेंसी स्टाइल काफी पसंद किया जा रहा है. लीजा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेबी बंप की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.

शुक्रवार को लीजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बाथटब में रिलेक्स कर रही हैं. तस्वीर में लीजा का बेबी बंप दिख रहा है. लीजा के हाथ में मैग्जीन है और वो एकदम रिलेक्स मूड में हैं.

 

🐳

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

पिछले महीने ही लीजा अपने पति डीनो लालवानी के साथ हॉलीडे पर गईं थीं. उन्होंने जगह का खुलासा तो नहीं किया था लेकिन लगता है ये तस्वीरें उस वकेशन की ही हैं. हालांकि यह तस्वीर किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रही है. फिल्मों में एक्ट्रेसेज को बाथटब में लेटे हाथ में मैग्जीन लिए देखा जा सकता है.

Advertisement

लीजा हेडन अपने ब्वॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी के बंधन में बंधी

इसके पहले भी लीजा ने अपने बेबी बंप की कई तस्वीरें शेयर की हैं.

 

London Nights 💕

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

 

🤰🏽🐦Polaroids

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

 

❤️

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में लीजा ने अपने बॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी कर ली थी. उन्होंने इसकी अनाउंसमेंट इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कर के की थी.

 

Just Married 💫🍾💍❤️

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

लीजा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2010 में आई फिल्म 'आयशा' से की थी. कंगना रनोट के साथ आई फिल्म 'क्वीन' में उनके एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी. इसके अलावा लीजा ने 'रास्कल्स', 'द शौकीन्स', 'हाउसफुल 3' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
Advertisement