शौकीन के रीमेक द शौकीन्स में हीरोइन के तौर पर आ रहीं लीजा हेडन की ओर से बुरी खबर है. बुखार होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें डेंगू होने की आशंका जताई है. वे पिछले कुछ दिनों से फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त थीं और इस दौरान वे दिल्ली भी आई थीं. उस समय वे बुखार से बेजार थीं. लेकिन उन्होंने इसके बावजूद इवेंट पर जाने का फैसला किया.
लेकिन जब वे वापस मुंबई पहुंची तो उनका बुखार और बढ़ चुका था. वे तुंरत डॉक्टर के पास गईं तो डॉक्टर ने डेंगू की आशंका बताई. उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया. हालांकि वे उसी दिन वापस आ गईं लेकिन अगर जरुरत पड़ी तो उन्हें वापस अस्पताल में दाखिल किया जा सकता है. बेशक द शौकीन्स की टीम के लिए यह अच्छी खबर नहीं है.