1980 की हिट फिल्म 'शौकीन' की रीमेक 'द शौकीन्स' हर दिन के साथ सुर्खियों के मामले में तेजी से आगे बढ़ती जा रही है. कभी फिल्म में अक्षय कुमार के जहाज को खींचने की खबर आती है तो कभी लीजा हेडन को लेकर.
ताजा मसाला लीजा हेडन को लेकर ही है. फिल्म में वह हॉट अंदाज में आ रही हैं, यह खबर तो हर तरफ है ही. लेकिन इस हॉट लुक की उनकी तस्वीरें लीक हो गई हैं. इन तस्वीरों में लीजा सिगरेट का धुंआ उड़ाती हुई नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों में लीजा हॉटनेस का जमकर छौंक लगा रही हैं और काफी बोल्ड अंदाज में भी नजर आ रही हैं. जो असली 'शौकीन' की रति अग्निहोत्री के किरदार के एकदम उलट नजर आ रहा है.
देखना यह है कि इतने सारे मसालों और हथियारों का इस्तेमाल करके भी अक्षय कुमार और लीजा हेडन की जोड़ी पहली 'शौकीन' जैसी कामयाबी हासिल कर पाएगी या नहीं. फिल्म 7 नवंबर को रिलीज हो रही है.