scorecardresearch
 

एक्ट्रेस लीजा हेडन ने बेटे जैक की पहली तस्वीर की शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन ने बेटे जैक की पहली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. लीजा ने 17 मई को बेबी बॉय को जन्म दिया था.

Advertisement
X
लीजा हेडन और बेटा जैक लालवानी
लीजा हेडन और बेटा जैक लालवानी

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन ने 17 मई को बेबी बॉय को जन्म दिया था. लीजा ने अपने बेटे का नाम 'जैक' रखा है. आज लीजा ने जैक की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में जैक का पूरा चेहरा तो नजर नहीं आ रहा लेकिन उनके क्यूट लिप्स जरूर दिख रहे हैं. जैक ने सफेद शर्ट पहनी है.

 

💘💘💘all my heart

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

बता दें कि लीजा के प्रेगनेंट होने की खबर जनवरी में आई थी. लीजा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर बेटे और पति के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि जैक लालवानी का 17 मई को जन्म हुआ.

 

Zack Lalvani born 17th May 2017

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

लीजा ने साल 2016 में लीजा ने एक प्राइवेट सेरेमनी में अपने बॉयफ्रेंड डिनो ललवानी से शादी की थी.

Advertisement

 

Just Married 💫🍾💍❤️

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

लीजा अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं. उनकी प्रेग्नेंसी की फोटोज को उनके फैंस ने काफी पसंद किया.

 

🐳

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

 

🤰🏽🐦Polaroids

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

लीजा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2010 में आई फिल्म 'आयशा' से की थी. कंगना रनोट के साथ आई फिल्म 'क्वीन' में उनके एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी. इसके अलावा लीजा ने 'रास्कल्स', 'द शौकीन्स', 'हाउसफुल 3' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
Advertisement